सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार
लालकुआं। कोतवाली पुलिस ने हल्दुचौड़ के देवरामपुर गोला नदी गेट के समीप कच्ची शराब ला रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 45 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताते चलें कि कच्ची शराब तस्कर पुलिस से बचने के लिए गौलानदी के रास्ते का इस्तेमाल करते है जिसके चलते क्षेत्र में कच्ची शराब की तस्करी का सिलसिला चलता रहता है। कोतवाली पुलिस को नदी के रास्ते शराब तस्करी की सूचना मिली। जिसपर हल्दुचौड़ चौकी प्रभारी अजेन्द्र प्रसाद ने मुखबिर द्वारा बताई गई जगह देवरामपुर गौलानदी गेट के समीप एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान ललित आर्य पुत्र नरायन आर्य निवासी इंदिरा नगर प्रथम बिन्दुखत्ता बताया। वहीं पूछताछ में पता चला कि आरोपित कई लम्बे समय से क्षेत्र में शराब तस्करी कर रहा था। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
लालकुआं : मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को अज्ञात वाहन मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि अवैध नशे की तस्करी पर अंकुश को चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध नशा किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस टीम में मुख्य रूप से हल्दुचौड़ चौकी प्रभारी अजेंद्र प्रसाद कांस्टेबल तरूण मेहता, अनिल शर्मा मौजूद रहे।
अन्य खबरें
हल्द्वानी : 7 अगस्त को इन केंद्रों पर होगी जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा, देखें लिस्ट
कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर उत्तराखंड समेत इन राज्यों के पर्यटन स्थलों पर सख्त हुआ केंद्र
होटल में महिला सिपाही संग पाये गये पुलिस के यह लापता सीओ, नौकरी तो गई ही, पत्नी की नजरों में भी गिरे
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर उत्तराखंड सरकार हाई अलर्ट, जिलाधिकारियों को दिए निर्देश
ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
काम की खबर : आज से पूरे 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट