लालकुआं : शोभा जोशी ने अपने सैकड़ों लोगों के साथ दिया भाजपा से इस्तीफा, निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान को समर्थन

लालकुआं। विधानसभा क्षेत्र के अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर एक निवासी भाजपा महिला मोर्चा की जिला कार्यकारिणी सदस्य एंव मडंल प्रभारी शोभा जोशी ने अपने सैकड़ों…

लालकुआं। विधानसभा क्षेत्र के अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर एक निवासी भाजपा महिला मोर्चा की जिला कार्यकारिणी सदस्य एंव मडंल प्रभारी शोभा जोशी ने अपने सैकड़ों लोगों के साथ भाजपा से इस्तीफा देकर लालकुआं विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान को समर्थन दिया।

बताते चलें कि जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे लालकुआं विधानसभा के समीकरण भी बिगड़ते जा रहे हैं जहां काग्रेंस भाजपा को झटके पे झटका दे रही है तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी पीछे नहीं है वे भी दिन पे दिन भाजपा की कमर तोड़ के जा रहे हैं इन सब के बीच आज लालकुआं विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी पवन कुमार चौहान ने भाजपा को एक और बड़ा झटका दिया है।

Uttarakhand : आप ने जारी किया ‘वचन पत्र’, कहा- घोषणा पूरी न हो तो कर सकते हैं मुकदमा

यहां लालकुआं नगर के अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक, गांधीनगर, ज्वाहर नगर, मैन बाजार, बंजरी कम्पनी, 25 एकड़, बंगाली कालोनी में निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान ने अपने समर्थकों के साथ ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया। इस दौरान अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर एक में बैठक आयोजित की गई, जिसमें भाजपा महिला मोर्चा की जिला कार्यकारिणी सदस्य एंव मंडल प्रभारी शोभा जोशी ने अपने सैकड़ों सदस्यों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान को समर्थन देते हुए भाजपा से इस्तीफा दे दिया।

लालकुआं : दिल्ली से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की जिला कार्यकारिणी सदस्य एंव मंडल प्रभारी शोभा जोशी ने कहा कि भाजपा क्षेत्र के विकास को गति देने में असमर्थ रही है। उन्होंने कहा कि लालकुआ विधानसभा सीट पर इस बार निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान परचम लहरायेंगे तथा कांग्रेस और भाजपा से क्षेत्र की जनता काफी तंग आ चुकी है। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान ने जिला कार्यकारिणी सदस्य एंव मंडल प्रभारी शोभा जोशी सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को पुष्प गुच्छ देकर तथा पटका पहनाकर उनके लिए प्रचार करने का आह्वान किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक नंदन सिंह राणा, दीपू नियाल, सेटी भाटिया, प्रदीप कश्यप, दीपक ठाकुर सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Almora : उत्तराखंड में कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं, सिर्फ दो भाई—बहन घूम रहे : मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *