HomeUttarakhandNainitalलालकुआं ब्रेकिंग : आरपीएफ पुलिस ने किया रेलवे सम्पत्ति चोरी करने वाले...

लालकुआं ब्रेकिंग : आरपीएफ पुलिस ने किया रेलवे सम्पत्ति चोरी करने वाले दो शातिर चोर और कबाड़ी को गिरफ्तार

लालकुआं| लालकुआं रेलवे की आरपीएफ पुलिस ने बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है, रेल ट्रैक से पेन्ड्रॉल क्लिप एवं रेलवे सम्पत्ति की चोरी करने वाले दो शातिर चोर एवं माल खरीदने वाले एक कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी किया हुआ भारी तादाद में रेलवे का माल बरामद किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

बताते चलें कि काशीपुर रेलखडं और लालकुआं रेलखडं पर कई महीनों से रेल ट्रैक से पेन्ड्रॉल क्लिप एवं रेलवे सम्पाति की चोरी कर रहे दो शातिर चोरों को रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार कर लिया हैं दोनों ही रेलखण्ड से चोरी किया हुआ सामान ये चोर जिस कबाड़ी को बेचते थे रेलवे सुरक्षा बल ने उस कबाड़ी को भी सामान समेत गिरफ्तार कर लिया है तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

इधर मामले का खुलासा करते हुए लालकुआं रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरूण वर्मा ने बताया कि अफसर अली पुत्र बाबू एवं यासीन पुत्र सफी अहमद निवासी डोंगपुरी थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर कई दिनों से कशीपुर रेलखंड और लालकुआं रेलखंड से रेलवे ट्रैक का सामान चोरी कर रहे थे इन दोनों शातिर चोरों ने कशीपुर रेलखंड और लालकुआं रेलखंड कि रेल ट्रैक से पेन्ड्रॉल क्लिप आदि कई कीमती सामान चुराया था तथा दोनों ही रेल ट्रैक से किमती सामान चुराते थे रेलवे का सारा सामान चुराने के बाद बिलासपुर रोड पिराती स्वर स्थित कबाड़ी नईम अहमद पुत्र खुर्शीद अहमद निवासी ग्राम नगलिया थाना अजीम नगर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को बेचते थे।

बीते शाम रेलवे पुलिस टीम ने मुखबिर कि खास सूचना पर इन दोनों को रेलवे का सामान बेचते हुए पकड़ लिया साथ ही सामन खरीद रहे कबाड़ी को भी सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदि है नशा का शौक करने के लिए वे इस तरह की चोरियों को अंजाम देते थे तथा रेलवे ट्रैक से चोरी किया हुआ सामान कबाड़ी को बेचकर उनसे जो पैसे मिलते थे वे उससे नशा करते थे उन्होंने कहा नशे की लत को पूरा करने के लिए रेलवे का सामान चोरी करते थे।

इधर पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीं छापेमारी कारवाई में कशीपुर रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक रंदीप कुमार भी मौजूद रहे।

रामनगर (दुःखद) : सड़क हादसे में सैन्य कर्मी की मौत, परिजनों में कोहराम

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments