लालकुआं। एक महिला ने अपने पति के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में तहरीर दी है। महिला की शिकायत है कि उसका पति शराब पीकर अपने परिवार और आस पड़ोस के लोगों के साथ न सिर्फ गाली गलौच करता है बल्कि मारपीट भी करता है। वह अपने घर में तोड़फोड़ भी करने लगा है। महिला ने कोतवाली में दी गई तहरीर में एक मासूम सी गुहार लगाई है कि उसके पति को हवालात में डाल कर घर—परिवार और मोहल्ले को परेशानी से मुक्त किया जाए।
तहरीर के मुताबिक ररावत नगर तृतीय बिंदुखत्ता में रहने वाली महिला हीरा देवी ने अपने ही पति त्रिलोक सिंह मेहता पर आरोप लगाया है कि वह शराब का आदी हो गया है। त्रिलोक घर में आता है तो उसके और बच्चों के साथ मारपीट करता है। घर में तोड़फोड़ करने उसका शगल हा गया है।
बीच बचाव करने आने वाले पड़ोसियों के साथ वह अभद्रता तो करता ही था लेकिन अब वह मोहल्ले के लोगों से झगड़ने भी लगा है। इससे घर में तनाव के साथ दहशत का वातावरण भी पैदा हो रहा है। महिला ने पुलिस से आग्रह किया है कि वह त्रिलोक को हवालात में डालकर घर परिवार और मोहल्ले को परेशानी से मुक्त करे।