HomeBreaking Newsलालकुआं : कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी, एक गिरफ्तार

लालकुआं : कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी, एक गिरफ्तार

लालकुआं| कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में लालकुआं कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से 38 पाउच कच्ची शराब के बरामद की है, वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।

इधर कोतवाल डीआर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत लालकुआं कोतवाली पुलिस के सिपाही कमल बिष्ट व राजेश कुमार ने बुधवार को वीआईपी गेट 2 किलोमीटर समीप रेलवे क्रोसिंग पर दबिश देकर वीआईपी गेट झोपडपट्टी निवासी राजेश सरकार पुत्र निर्मल सरकार को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी के पास से 38 पाउच कच्ची शराब बरामद की है, वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर कोतवाल डीआर वर्मा ने कहा कि पुलिस का अवैध नशे के खिलाफ अभियान जारी है और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

हल्द्वानी ब्रेकिंग अपडेट : रेलवे अतिक्रमण हटाने पर पीड़ितों को फूटा गुस्सा, सड़कों पर उतरे पीड़ित

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments