लालकुआं ब्रेकिंग : गोला नदी में लगाई गई पोकलैंड और जेसीबी मशीनें, गांवों को बचाने के लिए बदला जा रहा नदी का रुख

लालकुआं। बीते दिनों आई भारी बारिश से उपनाई गोला नदी ने लालकुआं के बिन्दुखत्ता के इंद्रानगर द्वितीय में जमकर कहर बरपाया जिसके बाद वन विभाग…




लालकुआं। बीते दिनों आई भारी बारिश से उपनाई गोला नदी ने लालकुआं के बिन्दुखत्ता के इंद्रानगर द्वितीय में जमकर कहर बरपाया जिसके बाद वन विभाग व आपदा प्रबंधन की टीम भी सक्रिय हो गई है। साथ ही यहां अधिकारियों और मंत्रियों का क्षेत्र में दौरा जारी हैं।

यहां आज शनिवार को जिलाधिकारी के नेतृत्व में पहुंची आपदा प्रबंधन व वन विभाग की टीम ने बिन्दुखत्ता के इंद्रानगर द्वितीय क्षेत्र में जाकर जायजा लिया। जहां तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार कि अगुवाई में वन विभाग की टीम ने गोलानदी के कटाव को रोकने के लिए नदी में तीन पोकलैंड एवं जेसीबी मशीनों को चैनल बनाने के कार्य पर लगाया गया है, जिससे की नदी के तेज बहाव का डाईवर्जन किया जा सके। साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को चैनल बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए है।

Uttarakhand, जरूरी सूचना : यहां इन तारीखों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित, जानिये डिटेल

बता दें कि बीते दिनों गोला नदी में आई भयंकर बाढ़ के चलते बिन्दुखत्ता के इंद्रानगर द्वितीय क्षेत्र में दर्जनों एकड़ भूमि गोला नदी में समा गई। जबकि कई घर बाढ़ में बह गए। जिसके बाद शनिवार को आपदा प्रबंधन व वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर यथा स्थिति का जायजा लिया।

इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा नगर क्षेत्र से गोला नदी के रुख को डाइवर्ट करने के लिए चैनल बनाया जा रहा है। प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार ने बताया की जल्द ही गोला का रुख ग्रामीण क्षेत्र से नदी के बीच में कर दिया जाएगा।

उत्तराखंड : यहां पेशाब करने से रोका तो दुकानदार पर झोंक दिया पिस्तौल से फायर

इसके साथ ही गौला पुल के एप्रोज मार्ग निर्माण हेतु भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण, परियोजना कार्यान्वयन ईकाई, रूद्रपुर को कार्य करने हेतु अनुमति प्रदान कर दी गई है।

निरीक्षण के दौरान ध्रुव सिंह मर्तोलिया, उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला, आर. पी. जोशी, वन क्षेत्राधिकारी गौला, अनिल कुमार जोशी, वन क्षेत्राधिकारी डौली, वन आरक्षी पान सिंह मेहता, जिला प्रशासन, राजस्व विभाग एवं वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

Uttarakhand : मेला देखने आई महिला को अंजान लड़के ने थमा दिया गिफ्ट, पब्लिक ने जमकर पीटा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *