लालकुआं। यहां बीते रविवार को शान्ती पुरी नंबर 4 निवासी राजेन्द्र सिंह टाकुली के घर पर एक मगरमच्छ देखा गया। इस छोटे मगरमच्छ को देखने के लिए लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर डौली रेंज वन कर्मियों ने स्थानीय वन कर्मियों को मौके पर भेजा।
मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने मगरमच्छ के छोटे बच्चे का सकुशल रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित उसके वास स्थल धौरा डाम में छोड़ दिया। मगरमच्छ का छोटा बच्चा लोगों में कोतुहल का विषय बना रहा। छोटे मगरमच्छ को देखने के लिए काफी भीड़ मौके पर जमा हो गई।
डौली रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि “रेस्क्यू किया गया मगरमच्छ छोटा है तथा वर्षाकाल में नालों व घरों में पानी आ जाने के कारण ग्रामीण इलाकों में मगरमच्छ के प्रवेश करने की संभावना होती है। उन्होंने क्षेत्र में कोई भी सरीसृप देखें जाने पर सूचना निकटवर्ती वन चौकी या फोन नंबर पर देने को कहा।
कांवड़ यात्रा के लिए आ रहे हैं हरिद्वार, तो यहां करें रजिस्ट्रेशन | Kanwar Yatra Registration