लालकुआं : नोडल अधिकारी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, आपदा से हुए नुकसान का किया आकलन
लालकुआं। हल्दूचौड़ नोडल अधिकारी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत लालकुआं राजू नाबियाल के नेतृत्व में गठित टीम ने न्याय पंचायत हरिपुर बच्ची बरेली रोड अंतर्गत तमाम ग्राम सभाओं का दौरा कर आपदा से हुई क्षति का आकलन किया।
ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश सचिव जयपुर खीमा की प्रधान सीमा पाठक ने इस दौरान आकलन करने को पहुंची टीम को ग्राम सभा अंतर्गत हुई क्षति से रूबरू कराया। इस दौरान कई स्थानों पर सिंचाई नहर व गूलों को हुई भारी क्षति के अलावा फसलों को हुए नुकसान की भी जानकारी दी गई।
इधर नोडल अधिकारी राजू नाबियाल ने बताया कि 26 अक्टूबर से सर्वे टीम द्वारा आपदा से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम सभाओं में टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के माध्यम से जानकारी ली जा रही है तथा क्षति से शासन को अवगत कराया जाएगा।
उनके साथ नायब तहसीलदार भीम सिंह कुटियाल, सिंचाई विभाग के अवर अभियंता धीरेंद्र कुमार, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश दुर्गापाल, समाजसेवी कीर्ति पाठक भी मौजूद रहीं।