Lalkuan News | बड़ी खबर लालकुआं से सामने आ रही है, यहां निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी लालकुआं के नए चेयरमैन बने है, सुरेंद्र सिंह लोटनी लगभग 202 वोटों से चुनाव जीते है। निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी को 1702 वोट, कांग्रेस की अस्मिता मिश्रा को 1505 वोट, भाजपा के प्रेमनाथ पंडित को 1115 वोट, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी माजिद अली को 232 वोट मिले है। News Group Link – Click Now
किसे कितने वोट मिले
सुरेंद्र सिंह लोटनी (निर्दलीय) – 1702
डॉ. अस्मिता मिश्रा (कांग्रेस) – 1500
प्रेमनाथ पंडित (भाजपा) – 1111
माजिद अली (निर्दलीय) – 219
NOTA – 4
लालकुआं नगर पंचायत के वार्ड नतीजे
(1) अम्बेडकर नगर
वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर से भाजपा की सभासद प्रत्याशी नेहा आर्य ने 27 वोटों से जीत दर्ज की है, नेहा आर्य को 558 वोट और शिबू को 531 मिले।
(2) गाँधी नगर
वार्ड नंबर 2 गांधीनगर से सभासद प्रत्याशी धन सिंह बिष्ट ने 297 वोटों से जीत दर्ज की है, धन सिंह बिष्ट को 534 व उनके विपक्ष में खड़ी हुई कांग्रेस प्रत्याशी मीना रावत को 237 वोट मिले है।
(3) जवाहर नगर
वार्ड नंबर 3 जवाहर नगर से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी योगेश उपाध्याय ने 255 वोटों से जीत दर्ज की है, उन्हें 439 मत प्राप्त हुए हैं। उनके विपक्ष में भाजपा प्रत्याशी सचिन अग्रवाल को 184 वोट मिले है।
(4) आज़ाद नगर – शबनम निर्दलीय
(5) सुभाष नगर – सुरेश साह
(6) रेलवे बाजार – लालकुआं वार्ड 6 से हेमंत पांडे कांग्रेस
(7) रेलवे कॉलोनी – भुवन चंद पांडेय