NainitalUttarakhand

यहां तो गजब हो गया : दो बच्चे की मां को हुआ 22 वर्षीय युवक से प्यार, करने लगी शादी की जिद

लालकुआं। दो बच्चे की मां के कुंवारे युवक के साथ रहने की जिद के चलते कोतवाली पुलिस पिछले 24 घंटे से परेशान है। अंततः पुलिस ने जहां पति और पत्नी के आशिक का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया। वहीं पत्नी को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां निकटवर्ती वर्मा कॉलोनी में रहने वाले 35 वर्षीय लेखपाल की 32 वर्षीय पत्नी का दूसरी कॉलोनी में रहने वाले युवक 22 वर्षीय सुनील से चल रहे प्रेम संबंध इतने गहरा गए कि दो बच्चों की मां जिसकी बड़ी बेटी 8 वर्ष की, जबकि छोटा बेटा 7 वर्ष का है, को इश्क का ऐसा भूत सवार हुआ कि गत दिवस उसने 22 वर्षीय युवक सुनील का हाथ पकड़ लिया और उससे शादी करने की जिद करने लगी, और विवाहिता के प्रेम में अंधा हो चुका सुनील भी शादी को तैयार हो गया।

यह सब देख लेखपाल आश्चर्यचकित था, उसने आनन-फानन में यह खबर विवाहिता के खैरानी बिंदुखत्ता स्थित मायके वालों को सुनाई तो वह भी आश्चर्यचकित हो गए, विवाहिता के माता-पिता अन्य संबंधियों को लेकर कोतवाली पहुंच गए, वहीं विवाहिता भी अपने प्रेमी को लेकर कोतवाली धमक गई, कोतवाली में पहुंचे लेखपाल भी आग बबूला होकर सुनील से भिड़ने को तैयार था, जबकि पुलिस का कहना था कि वह महिला को जबरदस्ती उसके पति के साथ नहीं भेज सकते हैं, विवाद अधिक बढ़ा तो कोतवाली पुलिस ने विवाहिता को रात्रि में वन स्टॉप सेंटर हल्द्वानी भेज दिया। News WhatsApp Group Join Click Now

जबकि महिला के पति एवं प्रेमी दोनों को कोतवाली में बिठा दिया, बुधवार की प्रातः से दोपहर बाद तक कोतवाली में तीनों के परिजन एकत्र होकर पुलिस से हस्तक्षेप करने की बात कह रहे थे, इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने विवाहिता के पति और प्रेमी दोनों का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया है।

जबकि विवाहिता को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है, अब एसडीएम कोर्ट में ही तीनों की सुनवाई होगी और एसडीएम का निर्णय ही सर्वमान्य माना जाएगा। फिलहाल पति पत्नी और वो के बीच चल रहा है यह मामला पिछले 24 घंटे से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

पिथौरागढ़ : भालू की पित्ती के साथ बागेश्वर का एक व्यक्ति गिरफ्तार, कीमत लगभग 65 लाख

नैनीताल की शैली त्रिपाठी समेत चार और छात्र यूक्रेन से वापस लौटे

अल्मोड़ा : महिला को जंगल घसीट ले गया बाघ, क्षत—विक्षत शव बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती