लालकुआं ब्रेकिंग : यहां घर में घुसी दुर्लभ प्रजाति की छिपकली, मचा हड़कंप

लालकुआं। कोतवाली क्षेत्र बंजरी कम्पनी स्थित एक घर के बने स्टोर में आज दुर्लभ किस्म की छिपकली (मॉनिटर लिजर्ड) के आने से हड़कंप मच गया।…




लालकुआं। कोतवाली क्षेत्र बंजरी कम्पनी स्थित एक घर के बने स्टोर में आज दुर्लभ किस्म की छिपकली (मॉनिटर लिजर्ड) के आने से हड़कंप मच गया।

स्थानीय निवासियों ने छिपकली आने की सूचना गौला रेंज के वनक्षेत्राधिकारी आर पी जोशी को दी, जिसके बाद वनक्षेत्राधिकारी ने वन विभाग की रेस्क्यू टीम को तत्काल निर्देश दिये सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने छिपकली को पकड़ जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।


इधर वनक्षेत्राधिकारी आर पी जोशी ने बताया कि छिपकली आज शाम लगभग 5 बजे से बंजरी कम्पनी निवासी हरविंदर सिंह उर्फ लवली के घर के अन्दर बने स्टोर में खाने की तलाश में घूस गई जिसे देख परिवार में हडकंप मच गया बड़ी और जहरीला छिपकली होने से इससे लोगों को खतरा रहता है।

उन्होंने बताया कि मॉनिटर लिजर्ड उत्तराखंड में कई स्थानों में पाई जाती है दुर्लभ प्रजाति में आने वाली इस छिपकली को मारने पर प्रतिबंध है जिसमें सजा और जुर्माने का प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में यह छिपकली ज़्यादा निकलती है, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के वन्यजीव के आने पर वह वन विभाग को सूचित कर सकते हैं। रेस्क्यू के दौरान टीम के वन आरक्षी पान सिंह मेहता, वनकर्मी नीरज रावत और हरीश शर्मा मौजूद रहे।

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद का निधन

उत्तराखंड : हरकी दून ट्रैक पर ट्रैकिंग करने आए आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर की मौत

हल्द्वानी ब्रेकिंग : पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार कार, अल्मोड़ा निवासी महिला की मौत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *