लालकुआं। शुक्रवार रात 10 बजे के करीब लालकुआं के हल्दूचौड़ स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान को बेखोफ बदमाशों द्वारा लुटे जाने का मामला प्रकाश में आया है, हालांकि मामला आपसी लेनदेन का बताया जा रहा है। किंतु जिस तरह वारदात को अंजाम दिया गया है उससे प्रतीत हो रहा है कि वारदात को अंजाम देने आए लोग लूट के इरादे से ही आये होंगे।
लालकुआं के हल्दूचौड़ स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में लूट
यहां बीती देर रात बदमाशों ने पहले तो शराब के ठेके पर काम कर सेल्समैनों के साथ मारपीट की जिसके बाद बदमाशों ने ठेके पर जमकर तोड़फोड़ करते हुए गल्ले में रखे 6 लाख रुपये से ज्यादा कैश भी लूट लिया।
बताते चलें कि हल्दूचौड़ के बमेटा बंगर केशव स्थित अंग्रेजी शराब ठेके पर शुक्रवार देर रात कार सवार बदमाशों ने तोड़फोड़ कर सेल्समैनों के साथ मारपीट कर दी बदमाशों ने ठेके पर रखा कैश भी लूट लिया और जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए पीड़ित सेल्समैनों द्वारा मामले की लिखित सूचना देर रात ही कोतवाली लालकुआं को दे दी गयी थी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Uttarakhand : महिला संगीत में जमकर लगाए ठुमके, शादी के दिन दुल्हन प्रेमी संग फरार
इधर दुकान के सेल्समैन मनीष कांडपाल और सचिन आर्य ने बताया कि वह व अन्य सेल्समैन रात 9 बजकर 55 मिनट पर दुकान को बंद कर दिनभर के सेल का हिसाब मिला रहे थे कि अचानक कार संख्या UK04AG1676 से वहां पर पहुंचे रोहित दुम्का, नवीन तिवाड़ी, बिल्डर नयाल व एक अन्य बदमाशों ने ठेके के गेट से जबरन दुकान में घुसकर तमंचे से सेलमैनों को धमकाते हुए तोड़फोड़ व मारपीट शुरू कर दी।
बदमाशों ने जमकर की तोड़फोड़
इस दौरान उन्होंने दुकान से भागकर अपनी जान बचाई जिसके बाद बदमाशों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ मचायी और गल्ले में रखा दो दिन की बिक्री का लगभग 6 लाख 20 हजार रुपये से ज्यादा कैश भी छीन लिया। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने ठेके के अंदर तोड़फोड़ करते हुए सीसीटीवी कैमरों को तोड़ने के साथ ही उन्हें संचालित करने वाले डीबीआर को भी लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए उक्त हादसे के बाद से दुकान में कार्यरत सेलमैनों में दहशत व्याप्त है।
इधर मामले की सूचना पर पहुंचे आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि उन्हें सूचना मिली हल्दूचौड़ की दुकान में लुट हो गई है, जिसके बाद टीम यहां पहुंची है और तोडफ़ोड़, लुट हुईं शराब की गिनती की। जांच में 35 शराब की पेटी गायब है जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी जायेगी जिसके बाद उक्त बदमाशों के खिलाफ उच्च कारवाई की जायेगी।
इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी शान्तनु पाराशर ने बताया कि पुलिस को देर रात सूचना मिली कि शराब दुकान में कुछ युवकों ने तोड़फोड़ की है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची उन्होंने कहा कि उक्त मामला में दुकान के सेल्समैनों द्वारा लुटपाट और मारपीट की तहरीर दी गई है जिसकी जांच कि जा रही हैं। फिलहाल मामला आपसी लेनदेन का बताया जा रहा है फिर भी पुलिस द्वारा मामले कि गहनता से जांच कि जायेगी तथा मामले में जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कानून कारवाई की जायेगी।
उत्तराखंड (गजब) : तीसरी शादी करने जा रहे दूल्हे राजा को दूसरी पत्नी ने भरी बारात में चप्पलों से पीटा
उत्तराखंड ब्रेकिंग : संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवतियां लापता, गुमशुदगी दर्ज