HomeUttarakhandNainitalलालकुआं : मीट की दुकान में बिक रहे थे जिंदा कछुए, छापेमारी...

लालकुआं : मीट की दुकान में बिक रहे थे जिंदा कछुए, छापेमारी में 42 बरामद

रुद्रपुर/लालकुआं समाचार | तराई केन्द्रीय वन प्रभाग की टाड़ा रेंज की वन विभाग टीम ने दुर्लभ प्रजाति के तीन दर्जन से अधिक कछुओं के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी टीम को चकमा देकर फरार हो गया। वन विभाग की टीम ने वन अधिनियम के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इधर मामले की जानकारी देते हुए तराई केन्द्रीय वन प्रभाग की टाड़ा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम ने बताया कि बुधवार देर शाम मुखबिर से उन्हें सूचना मिली कि कालीनगर क्षेत्र में एक मीट की दुकान पर चोरी छिपे दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की बिक्री की जा रही है।

मुखबिर से मिली सूचना पर टाड़ा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने बताई गई मीट की दुकान पर छापेमारी की इस दौरान वन विभाग की टीम ने दुकान पर मौजूद एक व्यक्ति को धर दबोच लिया जबकि एक अन्य तस्कार टीम को चकमा देकर फरार हो गया। वहीं टीम ने दुकान की तलाशी ली तो एक खाद के कट्टे में से जिंदा 42 कछुए बरामद हुए। जिसपर टीम कछुए एवं आरोपी को पकड़कर कार्यालय पहुंची।

आरोपी ने पूछताछ में अपना मनोज गोलदार निवासी कालीनगर बताया। जबकि फरार आरोपी की पहचान जयदेव के रूप में हुई है। वन विभाग की टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इधर वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम ने बताया कि कछुए जिंदा और संरक्षित प्रजाति के है, उन्होंने कहा कि फरार आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। उन्होंने चेतवानी देते हुए कहा कि वन जीव व अवैध खनन एवं अवैध लकड़ी तस्करी किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

फलों के राजा आम को खाने के फायदेClick Now
Whatsapp Group Join NowClick Now
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments