HomeUttarakhandNainitalलालकुआं : पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या की 

लालकुआं : पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या की 


लालकुआं | लालकुआं के निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता से हत्या की सनसनीखेज खबर सामने आई है, यहां रावतनगर द्वितीय में पति ने अपनी पत्नी का गला घोटकर हत्या कर दी है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात को रावत नगर द्वितीय निवासी गोविंद मेहता की अपनी पत्नी ललिता से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर उसने चुन्नी से अपनी पत्नी ललिता का घोट दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गए।

सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाल समेत फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। और मामले की जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

बताए जा रहा हैं कि, गोविंद का पहली पत्नी से तलाक के बाद ललिता से दो वर्ष पूर्व ही दूसरा विवाह हुआ था। ललिता के भी पहले पति की मौत हो गई थी। आरोपित की पहली पत्नी से दो बच्चे है। जबकि मृतका का पहले पति से एक बेटी है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments