HomeAccidentलालकुआं : यहां पलभर में जलकर राख हो गया मकान व गौशाला,...

लालकुआं : यहां पलभर में जलकर राख हो गया मकान व गौशाला, 4 मवेशियों की मौत

लालकुआं। यहां बिंदुखत्ता क्षेत्र के गांधीनगर प्रथम निवासी कृषक के घर में अचानक आग लग गई, आग की चपेट में आए गैस सिलेंडर के फटने से पूरा मकान व गौशाला जलकर राख हो गई। जिसके चलते घर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। तथा 4 मवेशियों की मौत हो गई। देर रात्रि में क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन बिष्ट व तहसीलदार सचिन कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात बिंदुखत्ता क्षेत्र में हुए भीषण अग्निकांड में मकान एवं गौशाला पूरी तरह जलकर भस्म हो गयी। जबकि चार मवेशियों की भी जलकर मौत हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए रात में ही तहसीलदार सचिन कुमार एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। वहीं हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

गांधीनगर प्रथम निवासी मजदूर तबके के फतेह सिंह के मकान में गुरुवार की देर शाम अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। और आग घर के गैस सिलेंडर ने भी पकड़ ली, जिसके चलते उक्त सिलेंडर फट गया, और पूरा घर आग के गोले में तब्दील हो गया।

जिसके चलते 4 मवेशियों की भी जलकर मौत हो गई। जिसमें दुधारू गाय एवं दो बकरियां शामिल है। जबकि पूरा सामान, राशन व घर में रखा सब कुछ जलकर राख हो गया। परिजनों ने बमुश्किल भाग कर अपनी जान बचाई। सिडकुल रुद्रपुर से आई दमकल ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, परंतु जब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।

यूएस नगर : एसएसपी ने किए निरीक्षक और उपनिरीक्षक के तबादले

UKSSSC ने जारी किया विभिन्न विभागों की भर्तियों का रिजल्ट, यहां देखें रिजल्ट की PDF

Haldwani : ट्रैफिक नियमों को लेकर निजी स्कूलों को पुलिस ने दिए सख्त निर्देश

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub