लालकुआं | पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है, दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में थाना लालकुआं पुलिस ने गुरुवार को सघन चेकिंग के दौरान थाना लालकुआं क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर सुंदर सिंह बिष्ट उर्फ़ देवा पुत्र शेर सिंह बिष्ट निवासी शास्त्री नगर द्वितीय बिंदुखत्ता लालकुआं को टेंट चौराहा के पास बिंदुखत्ता से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस के गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 25 शस्त्र अधिनियम में मामला पंजीकृत किया गया है तथा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह, कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र बिष्ट शमिल रहे।