हेमा हत्याकांड : खुशहाल शादीशुदा जिंदगी में अवैध संबंधों को जगह देना रही बड़ी भूल ! पुलिस तफ्तीश में हुआ खुलासा, पढ़िये हत्या की पूरी वजह…

सीएनई रिपोर्टर, लालकुआं
लालकुआं के नरूला होटल में महिला की हत्या के पीछे वजह जो खुलकर सामने आई है उसकी मुख्य वजह अवैध संबंध ही हैं।
मृतका हेमा देवी एक विवाहिता तथा दो बच्चों की मां थी, जबकि युवक की पत्नी की मौत हो चुकी थी। दोनों में नजदीकियां बढ़ीं तो इनके बीच शारीरिक संबंध स्थापित होने लगे। जब महिला ने इस संबंधों को वैवाहिक बंधन में बदलने की जिद की तो सारा मामला बिगड़ गया। केवल शारीरिक आवश्यकताओं की पूर्ति के स्थापित यह प्रेम संबंध हत्याकांड में तब्दील हो गया।

यह कहानी शुरू होती है पश्चिमी राजीव नगर, घोडानाला बिन्दुखत्ता, लालकुआं निवासी ओम प्रकाश की पत्नी हेमा देवी 40 साल की अल्मोड़ा के द्वाराहाट में रहने वाले विधुर पान सिंह उम्र 56 साल के साथ दोस्ती से। मृतका हेमा देवी का सबसे बड़ा अपराध यही था कि उसने शादीशुदा होते हुए भी पर पुरूष के साथ संबंध स्थापित करने में परहेज नही किया। अपने घर—परिवार को धोखा देते हुए वह इस युवक से मिलती रही। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now

पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि युवती का दोस्त पान सिंह अधिकारी पुत्र स्व. देव सिंह ग्राम असगोली, थाना द्वाराहाट, जिला अल्मोड़ा का रहने वाला है। 16 जुलाई को वह उसके साथ नरुला होटल में रूकी। अगले दिन 17 जुलाई को इसके बाद दोनों ने अत्यधिक शराब पी ली। शराब के नशे में हेमा देवी ने पान सिंह से कहा कि ”आपकी पत्नी मर चुकी है और अब आप मेरे साथ ही शादी कर लो।” इस बात पर दोनों में लडाई झगड़ा शुरू हो गया। होटल के कमरा नम्बर 108 में यह सब घटित हुआ। इसी दौरान पान सिंह द्वारा हेमा के पेट में लात मार दी व उसका गला दबा दिया। जिससे वह अचेत होकर गिर गयी। इसके बाद पान सिंह रात के समय दूसरे कमरे में जाकर सो गया। उसने सुबह पाया कि हेमा मर चुकी है।

खुद ही हत्या कर सूचना दी
घटना का सबसे हैरान कर देने वाला पहलू यह है कि सुबह हत्यारे पान सिंह द्वारा ही बताया गया था कि हेमा देवी होटल में अचेत पड़ी हुयी है। इस सूचना पर थाना पर अभियोग पंजीकृत कराया गया। सुरक्षा की दृष्टि से पान सिंह को पुलिस संरक्षण में बैठाया गया व साक्ष्य संकलन हेतु एफएसएल टीम को बुलाया गया। चूंकि घटना अत्यधिक संसनीखेज व संवेदनशील थी। अतएव घटना स्थल पर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी भी पहुंच गयीं। उन्होंने इस मामले का तत्काल खुलासा करने के लिए एसपी सिटी हल्द्वानी जगदीश चन्द्र, सीओ प्रमोद शाह, कोतवाल लालकुआं संजय कुमार को निर्देश दिए। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now

पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर पाये गये साक्ष्यों तथा होटल स्टाफ से वार्ता व होटल की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त पान सिंह पुत्र देव सिंह के विरुद्ध धारा 302 भादवि के पर्याप्त साक्ष्य पाये गये। जिसके बाद 18 जुलाई की रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इन चीज़ों की हुई बरामदगी
घटना स्थल पर पुलिस को शराब की खाली बोतलें, सिगरेट की डिब्बी, शराब की बोतल के कांच के टुकड़े, अभियुक्त व मृतका का मोबाईल व घटना स्थल पर पडे खून के निशान कमरे में मौजूद बाल आदि मिले। पुलिस ने गिलास पर दोनों के फिंगर प्रिन्ट, फर्श पर खून आदि के निशान भी पाये।

यह थी पुलिस टीम
पुलिस टीम में कोतवाल लालकुआं संजय कुमार, उनि रोहताश सिंह, रजनी आर्या, चन्द्रशेखर जोशी, अजेन्द्र प्रसाद, मनोज कुमार, सुरेश प्रसाद, आईआरबी ईश्वर चन्द्र, जया राणा, नन्दन सिंह रावत तथा परिवेक्षण अधिकारियों में देवेन्द्र सिंह पिंचा एसपी अपराध/यातायात नैनीताल व जगदीश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी लालकुआं शामिल रहे। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
पूर्व में प्रकाशित समाचार
लालकुआं : होटल में मिली संदिग्ध अवस्था में महिला की लाश, अज्ञात के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज
अन्य खबरें
उत्तराखंड (बड़ी खबर) : 27 जुलाई तक बड़ा कोरोना कर्फ्यू, सरकार ने जनता को दी बड़ी राहत
सोमेश्वर : जंगल में पेड़ से लटकी मिली महिला की सड़ी—गली लाश
दर्दनाक हादसा : सड़क किनारे खड़े बारातियों को बस ने रौंदा, सात की मौत, दस से अधिक घायल
हल्द्वानी : रानीबाग पुलिया छतिग्रस्त, भीमताल रूट हुआ बंद, अल्मोड़ा जाने वालों को परेशानी