HomeBreaking Newsलालकुआं ब्रेकिंग : चिलचिलाती धूप में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-109 पर बैठे हरदा

लालकुआं ब्रेकिंग : चिलचिलाती धूप में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-109 पर बैठे हरदा

लालकुआं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बरेली रोड क्षेत्र में मोटाहल्दु के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-109 का निर्माण पूर्ण न होने तथा मार्ग में जगह-जगह गड्ढे होने के चलते सड़क में दोपहर की चिलचिलाती धूप के दौरान बैठकर 1 घंटे तक धरना दिया। तथा सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त धरने की जानकारी भी साझा की।

बताते चलें कि चंपावत उपचुनाव में प्रचार करने के पश्चात गत रात्रि सर्किट हाउस में रुके पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गुरुवार की दोपहर को हरिद्वार के लिए निकले तो एनएच-109 से गुजरते हुए उन्होंने मोटाहल्दु के समीप अपना काफिला रुकवा लिया, तथा सड़क में बने जगह-जगह विशालकाय गड्ढों को देखकर वह गाड़ी से उतरकर अकेले ही धरने पर बैठ गए। दोपहर की चिलचिलाती धूप के बीच ही वह 1 घंटे तक सड़क में गड्ढों के बीच बैठ कर धरना देते रहे।

इस दौरान उन्होंने एक वीडियो जारी कर सोशल मीडिया के माध्यम से धरने में बैठने की जानकारी दी। तथा शासन प्रशासन को आगाह किया कि अभिलंब राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-109 का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए। क्योंकि वर्षों से उक्त हाईवे का निर्माण पूर्ण नहीं हुआ है तथा सड़क पर बने जगह-जगह विशालकाय गड्ढों के चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। तथा लोगों की जान जा रही है। परंतु सरकार एवं कार्यदाई संस्था को इससे कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता निभाने का वचन भी दोहराया। लगभग एक घंटा धरना देने के बाद वह कार में सवार होकर हरिद्वार को रवाना हो गये।

Big Breaking : अवैध नहीं है वेश्यावृत्ति, Sex Worker अपराधी नहीं : सुप्रीम कोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments