लालकुआं : महाविद्यालय में चुनाव प्रचार जोरों पर, ABVP और NSUI ने दिखाया अपना दम

लालकुआं| लालकुआं के हल्दूचौड़ स्थित लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक…

लालकुआं| लालकुआं के हल्दूचौड़ स्थित लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है, कॉलेज परिसर का रण अब अलग-अलग रंग में दिखाई दे रहा है। वहीं कॉलेज में पहली बार चुनाव लड़ रही एबीवीपी सीट पर परचम लहराने की जुगत में लग गई है। छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी और एनएसयूआई दोनों ही स्टूडेंट्सों से अपने अपने पक्ष में वोट मांग रहे है।

बताते चलें कि लालकुआं के हल्दूचौड़ स्थित लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर राजनीति पारा सातवें आसमान पहुंच गया है, प्रत्याशी अपने-अपने लिए जोश से छात्र-छात्राओं से संपर्क कर रहे है। बता दें कि कॉलेज में चुनाव कोविड-19 के कारण 2 साल बाद हो रहे है जिससे छात्र-छात्राओं में जोश देखने को मिल रहा है सभी प्रत्याशी अपनी जीत के लिए वोट मांग रहे।

इधर एबीवीपी प्रत्याशी अनिल बेलवाल ने अपने समर्थकों के साथ कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं से जनसंपर्क किया और अपने पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान उनके समर्थकों ने उनके पक्ष में जमकर नारेबाजी की और स्टूडेंट्स से समर्थन मांगा।

इस मौके पर एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनिल बेलवाल ने कहा कि उनके द्वारा जनसंपर्क लगातार जारी है उन्होंने कहा कि उन्हें कॉलेज के छात्र-छात्राओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा कि वह पिछले पांच साल से कॉलेज के छात्र-छात्राओं की लड़ाई लड़ते आ रहे इसलिए उनकी जीत पक्की है उन्होंने कहा कि अगर वह अध्यक्ष बनते है तो स्टूडेंट्सों की हर छोटी बड़ी समस्याओं को उनके द्वारा दूर किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *