लालकुआं : 48 सीटें जीतकर कांग्रेस की बनेगी सरकार – गोपाल रावत

लालकुआं। विधानसभा चुनाव के परिणाम आगामी 10 तारीख को घोषित होने जा रहे है, इससे पहले सभी राजनीति दल के नेता अपनी-अपनी पार्टी की जीत…




लालकुआं। विधानसभा चुनाव के परिणाम आगामी 10 तारीख को घोषित होने जा रहे है, इससे पहले सभी राजनीति दल के नेता अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा करते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोपाल रावत ने प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा कि सूबे की जनता ने परिवर्तन के लिए वोट दिया है तथा आगामी 10 मार्च को कांग्रेस को करीब 42-से 48 सीटों पर विजयी मिलेगी, जिसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ही कांग्रेस से मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे जिसके बाद प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि लालकुआं मॉडल विधानसभा बनेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा लालकुआं के लोगों मालिकाना हक, बिंदुखत्ता को राजस्व गांव दर्जा सहित कार्य पूरे किए जाएंगे।

यहा अपने कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में बोलते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोपाल रावत ने कहा कि प्रदेश कि जनता ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है और प्रदेश में अब कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है उन्होंने दावा किया कि आगामी 10 मार्च को कांग्रेस को 42 -48 सीटों पर विजयी मिलेगी।

उन्होंने भाजपा कि डबल इंजन सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार में पिछले पांच साल उत्तराखंड के लिए बहुत कष्ट वाले रहे है जनता बदलाव चहती है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कुशासन से जनता हो चुकी त्रस्त है तथा इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सभी वर्गों का व्यापक समर्थन मिला है जिसके बल पर प्रदेश में कांग्रेस कि सरकार बनने जा रही है उन्होंने कहा कि भाजपा मुंगेरीलाल के सपने देख रही है जो कभी पूरे नहीं होंगे।

Haldwani : व्यापार मंडल के निष्क्रिय पदाधिकारियों में होगा फेरबदल, प्रदेश कार्य समिति की बैठक

लालकुआं : चलते ट्रक से बाइक पर गिरी लकड़ी की जड़, बाल-बाल बचा बाइक सवार

Haldwani : इन वाहनों के लिए अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग पर यातायात पूर्ण प्रतिबंध, ये है वजह

10 मार्च को बदला रहेगा हल्द्वानी का ट्रैफिक प्लान, पढ़े पूरी अपडेट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *