HomeUttarakhandNainitalलालकुआं ब्रेकिंग : नगर व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का...

लालकुआं ब्रेकिंग : नगर व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार तेज

लालकुआं। आगमी 31 मई को होने वाले नगर व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसी के चलते आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी पूर्व सैनिक एवं युवा व्यापारी नेता नंदन सिंह राणा ने मेन बाजार, ट्रांसपोर्ट नगर, रेलवे कॉलोनी, बंगाली कॉलोनी, बजरी कंपनी, अम्बेडकर नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्यापारियों से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

बताते चलें कि लालकुआं व्यापार मंडल चुनाव में उपाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी पूर्व सैनिक एवं युवा व्यापारी नेता नंदन सिंह राणा का चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है।

वहीं पूर्व सैनिक नंदन सिंह राणा ने आज लालकुआं नगर का भ्रमण कर व्यापारियों से संपर्क कर अपने लिए वोट मांगे उन्होंने समस्त व्यापारियों से सहयोग करने की अपील की और वादा किया व्यापारी हितों के लिए सदा आगे बढ़कर कार्य करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान राणा ने कहा कि व्यापारियों के उत्पीड़न करने वालो के खिलाफ वह सदा आगे रहकर विरोध करेंगे और नगर का व्यापार बढ़ाने के लिये भी गंभीरता से कार्य करेंगे।

हल्द्वानी अपडेट : गौलापार स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में 6 माह के अंदर शुरू होंगे खेल – विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments