HomeAccidentलालकुआं ब्रेकिंग : हाईवे पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में...

लालकुआं ब्रेकिंग : हाईवे पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस दुर्घटनाग्रस्त

लालकुआं। निकटवर्ती वन विकास निगम डिपो संख्या 5 के पास यात्रियों से भरी बस मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे बने नाले में जा घुसी, हादसे में बाइक सवार घायल हो गया जिसे पुलिस ने इलाज के लिए हल्द्वानी के अस्पताल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल दुग्ध संघ की यात्री बस यात्रियों को लेकर हल्द्वानी से लालकुआं आ रही थी कि तभी वन विकास निगम डिपो संख्या 5 के पास अचानक बाइक सवार सामने आ गया, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे बने नाले में जा घुसी। इस हादसे में बाइक सवार घायल हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।

इधर जानकारी मिलते ही पुलिस को मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने घायल बाइक सवार को हल्द्वानी के अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है वहीं नले में घुसी बस को ट्रक की मदद से बाहर निकाल लिया गया है। इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से उप निरीक्षक दिलीप कुमार, कांस्टेबल तरुण मेहता, अनिल शर्मा, जितेंद्र कुमार मौजूद थे।

भाई—बहन ने बिना Coaching किया UGC NET Qualify, पढ़िये प्रेरणादायी ख़बर

पिथौरागढ़ के सूरज महरा का NDA में हुआ चयन

युवाओं के लिए खुशखबरी – UKSSSC ने पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments