HomeUttarakhandNainitalलालकुआं ब्रेकिंग : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

लालकुआं ब्रेकिंग : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

लालकुआं। जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज शहीद स्मारक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिंदुखत्ता के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमानुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से प्रदेश की मंडी समितियों एवं विपणन विभाग में लगे कर्मचारियों को जो नौकरी से बर्खास्त किये गए उन्हें पुनः बहाल किया जाय, पूर्व कैबनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने महंगाई एवं बढ़ती बेरोजगारी के लिए भाजपा सरकार को दोषी ठहराया। पीसीसी सदस्य हरेन्द्र बोरा ने प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने व प्रवासियों को रोजगार देने की माँग उठायी।

ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कलौनी ने भाजपा की वर्चुवल रैली को ड्रामा बताया। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार डीजल पेट्रोल की कीमतें केन्द्र सरकार लगातार बढ़ा रही हैं। इससे आम जनमानस व किसान त्रस्त है । उन्होंने कहा जब पूर्व में केंद्र में काँग्रेस की डा. मनमोहन सिंह की सरकार थी उस वक्त अंतरराष्ट्रीय बाजार में 130 डॉलर प्रति बैरल कच्चे तेल की कीमत थी। और डीजल पेट्रोल के दाम 60 प्रति लीटर थी। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 डॉलर प्रति बैरल कच्चे तेल की कीमत है, लेकिन डीजल पेट्रोल के दाम बाजार मैं 78 से रुपये 80 प्रति लीटर है। जबकि तेल के दाम रुपये30 प्रति लीटर होना चाहिये। आखिर इस बीच का जो इतना बड़ा मार्जन है वह कहां जा रहा है । इसकी भी जांच होनी चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पीसीसी सदस्य हरेंद्र सिंह बोरा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कलौनी, पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, बीना जोशी, भगवान सिंह धामी, देवी दत्त पांडे, गणेश गर्ब्याल, गिरधर बम, मोहन अधिकारी, मन्नू तुलेड़ा ,पवन बिष्ट, जीवन कबड़वाल, पुष्कर दानू ,शेखर जोशी, हरीश बिशोती, गुरदयाल सिंह मेहरा,रविन्द्र जग्गी, पानीराम आर्य, राजपाल, ललित मेहता, विजय सामंत, प्रेम प्रकाश सिंह, संजय टाकुली, कैलाश दुम्का, दया किशन बमेटा, भगवत पांडे, ब्लॉक महामंत्री केदार सिंह दानू व कविराज धामी सहित कई कांग्रेसी उपस्थिति थे।

ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments