NainitalUttarakhand

लालकुआं : श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जरूरतमंदों को दिए कंबल और साड़ी

किन्नर समाज और युवा समाजसेवी मुकेश कुमार द्वारा किया गया साड़ी एवं कंबल वितरण

लालकुआं | सोमवार को अयोध्या में आयोजित श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किन्नर समाज की गुरु कशिश मौसी व युवा समाजसेवी मुकेश कुमार द्वारा अम्बेडकर नगर वार्ड एक के देवी मंदिर में असहाय व जरूरतमंद लोगों को साड़ी एवं कंबल का वितरण किया गया।

इस मौके पर उन्होंने नगर पंचायत के दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों सहित लगभग 300 से अधिक लोगों में साड़ी एवं कंबल का वितरण कर ठण्ड से राहत दिलाने का कार्य किया। इस दौरान साड़ी व कंबल लेने के लिए दूर-दूर से पहुंचे लोगों के साड़ी और कंबल मिलते ही चेहरे खिल गए।

वहीं साड़ी एवं कंबल वितरण के दौरान किन्नर समाज की गुरु कशिश मौसी ने कहा कि श्रीराम जी से हमारा गहरा नाता है उन्होंने कहा कि जब अयोध्या में श्रीराम जी का जन्म हुआ था तब हमारे समाज के लोगों द्वारा अयोध्या में बधाई गई थी और राजा दशरथ को राम जन्म की बधाई दी थी। उन्होंने कहा कि जब श्रीराम 14 वर्ष के वनवास को गये थे तो हमारे समाज के लोग ही उनके इन्तजार में रहें। उन्होंने कहा कि आज का दिन पूरे देशवासियों के लिए बड़ा दिन है क्योंकि 500 वर्ष बाद आज रामलला अपने भव्य मदिंर में विराजमान हुए है जिसको लेकर पूरा देश दिवाली मना रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने अपने घर में दीप जलाये। उन्होंने समस्त देशवासियों को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी है।

इधर नगर के युवा मुकेश कुमार ने कहा कि आज अयोध्या में हुए भव्य राम मदिंर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है हर कोई रामनाम में डूबा हुआ है। हर जगह दीपावली मनाई जा रहीं हैं जिसको लेकर लालकुआं के हर मदिंरों में भजन कीर्तन से साथ-साथ भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने भी प्रभुराम जी के प्राण प्रतिष्ठा पर गरीबों में साड़ी व कंबल वितरण किया है।

उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है जब वह गरीब और असहायों की सेवा करें। सर्दी के इस मौसम में गरीब को गर्म कपड़े वितरण करना सच्ची मानव सेवा है। उन्होंने कहा कि आज किन्नर समाज एवं मेरे द्वारा वितरित किये गए यह साड़ी व कंबल हर उस गरीब व बुर्जगों के लिए जीवन दायनी साबित होगा। उन्होंने कहा कि किन्नर समाज की गुरु कशिश मौसी द्वारा हमेशा गरीब व असहाय लोगों की मदद की जाती है जो एक सहरानीय कार्य है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। वहीं साड़ी व कंबल वितरण के उपरांत जरूरतमंदों के बीच खीर भोज का भी वितरण किया गया।

इस मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी मुकेश कुमार, किन्नर समाज की गुरु कशिश मौसी, व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नन्दन सिंह राणा, देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, हिन्दूवादी नेता गौरव गुप्ता, जीतेन्द्र नेहरा, लेला किन्नर, सुनीता किन्नर, मलती देवी, वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्रवाल, वरिष्ठ महिला पत्रकार अंजलि पंत सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती