लालकुआं समाचार | मंगलवार की देर रात लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेलवे के स्लीपर बनाने वाली फैक्ट्री में विशालकाय भालू घुस गया, घटना से मौके पर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग के चिकित्सकों की देखरेख में भालू को ट्रेंकुलाइज किया गया। इस पूरे घटनाक्रम में रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक का समय लग गया।
गौला रेंज में रेंजर चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि, भालू का सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है, जिसके बाद उसे डौली रेंज क्षेत्र में उसके प्राकृतिक वास स्थल पर सुरक्षित छोड़ दिया गया। बता दें कि, गर्मी बढ़ते ही जंगलों में पानी भोजन की कमी के चलते यह बेजुबान जानवर आबादी क्षेत्र में दस्तक देते है।