NainitalUttarakhand

लालकुआं और भीमताल पुलिस ने किया 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार

हल्द्वानी | लालकुआं और भीमताल पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से 4 नशा तस्करों को शराब, चरस व स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, साथ ही दो वाहनों को सीज कर दिया है।

चेकिंग के दौरान लालकुआं पुलिस टीम ने ऋषिपाल कश्यप पुत्र सुरेश कश्यप निवासी कादरगंज थाना फतेहगंज जिला बरेली को मन्नू की झोपड़ी के पास बेरीपड़ाव से वाहन स्कूटी नंबर UK06Z0205 में अवैध रुप से 51 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का परिवहन करते हुए और धीरज पुत्र सर्वेश निवासी वीआईपी गेट लालकुआं सुभाषनगर बैरियर जंगल की तरफ लालकुआं से 106 पाउच कच्ची शराब जबकि सुभाषनगर बैरियर में चेकिंग के दौरान हिमाशु शुक्ला पुत्र स्व. रामचन्द्र शुक्ला निवासी पश्चिमी राजीवनगर थाना लालकुआं को अपाचे बाईक में 280 ग्राम चरस के साथ परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। हिमाशु ने चरस को वीआईपी गेट लालकुआं के रहने वाले धीरेन्द्र सिंह उर्फ बन्टी और सन्नी कुमार उर्फ सनिया से लाना बताया। सभी के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में उ.नि. सोमेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक शंकर नयाल, का. दिलीप कुमार, का. अशोक कम्बोज, का. रामचन्द्र प्रजापति, का. वीरेंद्र रौतेला, का. दयाल नाथ, का. अनिल शर्मा, का. मनीष कुमार शामिल रहे।

लालकुआं और भीमताल पुलिस ने किया 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार

वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाईपास तिराहा प्रतीक्षालय, भीमताल से अर्जुन कुमार पुत्र स्व. चिन्ता राम निवासी वार्ड न. 6, कुआंताल भीमताल को कुल 04.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। अर्जुन के खिलाफ थाना भीमताल में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में उ.नि. गगनदीप सिंह, का. ललित आगरी, का. रविशंकर पाठक शामिल रहे।

लालकुआं : ITBP के रिटायर्ड जवान को कार ने मारी जोरदार टक्कर, अस्पताल में भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती