लालकुआं। कोतवाली लालकुआं में एक अजब-गजब मामला सामने आया है, यहां नाबालिक युवक एक बालिक युवती को लेकर फरार हो गया, इस घटना के बाद युवती के परिजनों ने घटना की सूचना कोतवाली में दी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिक युवक और युवती को आज गुरुग्राम, हरियाणा से गिरफ्तार किया है।
यहां 9 दिसम्बर को स्थानीय निवासी ने कोतवाली लालकुआं में आकर अपनी बालिक पुत्री की गुमशुदगी के संबंध में तहरीर दर्ज कराई गई थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली लालकुआं में एफआईआर 416/21, धारा 366 आईपीसी की गुमशुदगी में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक रजनी आर्या के सुपुर्द की गई।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के दिशा-निर्देशन में बालिक युवती की सकुशल बरामदगी हेतु संभावित स्थानों में ढूंढ खोज की गई तथा बिहार, यूपी में दबिश के बाद जनपद की एसओजी टीम की मदद से युवती की मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर ट्रैक कर युवती को आज गुरुवार 16 दिसम्बर को गुरुग्राम, हरियाणा से सकुशल बरामद किया। युवती को भगाने वाले नाबालिक युवक को भी पुलिस हिरासत में लेकर आज किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक रजनी आर्या, आरक्षी पवन गंगवार कोतवाली लालकुआं सम्मिलित रहे।
हल्द्वानी : शादी से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, चार घायल
Almora : प्रतिष्ठित रिसोर्ट में पाया गया एक्सपायरी पापड़, लैब में हुआ नमूना फेल, होगी कार्रवाई