ब्रेकिंग न्यूज:लालकुआं वासियों की मुश्किलें बढ़ीं , एक और कोरोना पोजेटिव निकला

मोटाहल्दू/लालकुआं। नैनीताल जनपद के लालकुआं नगर में भी कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे लालकआं वासियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें भी बढ़ने लगी हैं।
विदित हो कि 15 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू में लालकुआं सहित आसपास के लगभग 78 लोगों के कोरोना वायरस कोविड-19 के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए स्वास्थ्य बुलेटिन में लालकुआं शहर के मुख्य बाजार स्थित एक व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव निकलने से क्षेत्र वासियों में दहशत फैल गई है, फिलहाल सेंपलिंग होने से अब तक उक्त पोजेटिव व्यक्ति होम कोरेन्टीन में था आज स्वास्थ्य विभाग की मौजूदगी में उक्त व्यक्ति को एसटीएच हलद्वानी भेज दिया गया है वहीं सूत्रों के मुताबिक मिली खबर के अनुसार लालकुआ शहर के लगभग 2 दर्जन से अधिक प्रतिष्ठित व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए जाने की तैयारी चल रही है, स्वास्थ्य विभाग खुफिया तंत्र लगातार इन लोगों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।
लालकुआं में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों से क्षेत्रवासियों की मुश्किलें बढ़ना लाजमी है, लालकुआ क्षेत्र में कुल मिलाकर अभी तक आधा दर्जन से अधिक लोग पिछले 1 सप्ताह के भीतर पॉजिटिव पाए गए हैं इनमें से एक लालकुआ कोतवाली के उप निरीक्षक भी है अब देखना यह होगा कि शासन प्रशासन लालकुआ क्षेत्र में किस तरह आगे की तैयारियों पर जोर देता है।