HomeUttarakhandNainitalबिंदुखत्ता के अंबेडकर पार्क में श्रम विभाग ने लगाया शिविर, जल्द लगेगा...

बिंदुखत्ता के अंबेडकर पार्क में श्रम विभाग ने लगाया शिविर, जल्द लगेगा लालकुआं में

लालकुआं। बिंदुखत्ता के अंबेडकर पार्क में श्रम विभाग ने सर्व श्रमिक कर्मकार श्रमिक संगठन के सहयोग से शिविर का आयोजन किया। जिसमें असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के ई-कार्ड निःशुल्क रूप से बनाए गए। इस दौरान यहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रमिकों ने ई-कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया।

इस दौरान शिविर में पहुंची श्रम विभाग की अधिकारी मीनाक्षी कांडपाल ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जिन्हें ईपीएफ और ईएसआई की सुविधा नहीं मिलती है, उनके लिए यहां शिविर का आयोजन किया गया है ताकि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ई-कार्ड बनाकर उन्हें सुविधाएं मुहैया कराई जा सके।

वहीं सर्व श्रमिक कर्मकार संगठन के अध्यक्ष उमेद राम ने कहा कि आज बिंदुखत्ता क्षेत्र में श्रम विभाग के सौजन्य से शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों ने अपना ऑनलाइन आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि उनके संगठन के माध्यम से श्रम विभाग का सहयोग लिया जा रहा है ताकि सभी श्रमिकों के ई-कार्ड बन सके। उन्होंने बताया कि जल्द ही लालकुआं में भी शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Haldwani Breaking : गौला पुल पर सेल्फी ले रहा था युवक, पुल से गिरकर मौत

Haldwani Breaking : तलाकशुदा ने युवक पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments