✍️ जैंती महाविद्यालय से विज्ञान संकाय को हटाने की खिलाफत
✍️ सरकार को पहाड़ विरोधी सोच छोड़नी ही होगी: कुंजवाल
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जैंती क्षेत्र के श्री राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय से विज्ञान संकाय को हटाने के सरकार के फैसले के विरोध में बीते दिन से 24 घंटे के उपवास पर बैठे विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल का उपवास कार्यक्रम आज पूर्ण हो गया। जूस पिलाकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने उनका उपवास तुड़वाया। इस मौके पर श्री कुंजवाल ने कहा कि सरकार के पहाड़ विरोधी हर फैसले का पुरजोर विरोध किया जाएगा और शहीदों की भूमि जैंती क्षेत्र की जनता के हितों से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी पहाड़ विरोधी सोच को छोड़ना ही होगा और जैंती क्षेत्र से लगातार उनके कार्यकाल में स्थापित संस्थानों को कमजोर करने की सरकार की मंशा को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र की जनता का आह्वान किया उपेक्षा और क्षेत्र के हित के लिए आगे आएं। अंत में प्रशासन के माध्यम से उक्त संबंध में एक ज्ञापन सरकार को प्रेषित किया गया। क्षेत्र के कांग्रेसजनों व अन्य लोगों के साथ ही जैंती महाविद्यालय के कई छात्र—छात्राओं ने इस उपवास कार्यक्रम को समर्थन दिया। उपवास के समापन कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, पूरन बिष्ट, चन्दन बिष्ट, रमेश बिष्ट, पान सिंह बर्गली, निर्मल रावत, भुवन गहरवाल , गोपाल महरा, प्रताप राम आर्य, प्रदीप बिष्ट, हर सिंह गहतोड़ी, योगेश गुरुरानी, दीवान करायत, नवीन कोहली समेत कई लोग मौजूद रहे।