✍️ एकाएक जिलाधिकारी को देख मचा हड़कंप, अव्यवस्था मिली
✍️ अधिकारियों को लगी फटकार, स्पष्टीकरण लेने के सख्त निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शनिवार को विभागों का औचक निरीक्षण किया। जल निगम के चार कर्मचारी उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कर पटल से गायब मिले। उद्याेग विभाग के महाप्रबंधक समेत तीन कार्मिक, खादी ग्रामोद्योग के एक कर्मचारी नदारद थे। सभी से स्पष्टीकरण तलब किया है। डीएम के एकाएक निरीक्षण से हड़कंप मच गया है।
जिलाधिकारी विभागों का ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कर, पटल से गायब होने वालों का जवाब तलब किया गया है। डीएम ने सीएमओ कार्यालय, होम्योपैथी, आयुर्वेद, उद्योग, ग्रामोद्योग, जल निगम कार्यालय पर छापेमारी की। कार्यालयों में गंदगी मिली। पूरा सामान अव्यवस्थित था। वह नाराज दिखे। अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। कार्यशैली में सुधार के निर्देश दिए। सीएमओ कार्यालय में दवाइयों के बाक्स औषधी भंडार में रखने के निर्देश दिए। आकांक्षी विकासखंड कपकोट के लिए निर्धारित सूचकांक के तहत कार्य करने को कहा। सभी पैरामीटरों को ए श्रेणी में लाने की कड़ी हिदायत दी।