ALMORA NEWS: क्षत्रिय कल्याणकारी संस्था ने पारित किए दर्जनभर प्रस्ताव, उम्रदराज लोगों को घर पर लगे कोरोना का टीका, बैठक में तमाम मुद्दों पर मंत्रणा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा क्षत्रिय कल्याणकारी संस्था की बैठक में करीब दर्जनभर मांगों के प्रस्ताव पारित किए गए। इससे पहले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

क्षत्रिय कल्याणकारी संस्था की बैठक में करीब दर्जनभर मांगों के प्रस्ताव पारित किए गए। इससे पहले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें ज्वलंत मुद्दा कोरोना टीकाकरण में उम्रदराज लोगों की दिक्कत पर भी चर्चा हुई और उम्रदराज लोगों को घर पर ही टीका लगाने की व्यवस्था करने की मांग उठाई गई।
अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याणकारी संस्था अल्मोड़ा की बैठक मेंं सर्वप्रथम पिछली कार्यवाही की पुष्टि की गई और कोष संबंधी जानकारी से सदस्यों को रूबरू कराया गया। बैठक में आरक्षण के सवाल पर सभी सदस्यों से सुझाव लिये गए और गैरसैंण में ​कमिश्नरी बनाए जाने का विरोध किया गया। पेंशनरों के गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर करने, राशन कार्ड वितरण की अनियमितताओं, जिला विकास प्राधिकरण से उत्पन्न दिक्कतों, आधार बनाने में हो रही परेशानियों, कोरोना टीकाकरण, नशाबंदी रोकथाम, सिटी बस चलाने आदि विषयों पर भी चर्चा हुई। चर्चा के उपरांत तत्संबंधी प्रस्ताव पारित किए गए।
”ये प्रस्ताव हुए पारित”
— आर्थिक आधार पर आरक्षण की व्यवस्था हो।
— अल्मोड़ा व बागेश्वर जनपदों को गैरसैंण कमिश्नरी से अलग हटाकर
पूर्ववत रखा जाए और गैरसैंण को जिला बनाया जाए।
— गोल्डन कार्ड धारकों को ओपीडी में कैशलैस सुविधा दी जाए और पेंशनरों
के पेंशन से कटौती सेवारत कर्मचारियों की तुलना में आधी की जाए।
— राशन कार्डों के वितरण की अनियमितताओं को दूर किया जाए।
— जिला विकास प्राधिकरण को पूरी तरह से समाप्त किया जाए।
— आधार कार्ड बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए जाएं।
— उम्रदराज लोगों को उनके घर पर ही कोरोना का टीका लगाने की व्यवस्था
की जाए।
— होली व दीवाली जैसे पर्वों पर ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी तरह नशाबंदी रखा
जाए।
— कलेक्ट्रेट के शिफ्ट होने के बाद नगर व विकास भवन के बीच लोगों की
सुविधा के लिए सिटी बसों का इंतजाम किया जाए।
———————— बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष जमन सिंह देवड़ी व संचालन महासचिव लक्ष्मण सिंह बोरा ने किया। बैठक में डा. एसएस पथनी, लक्ष्मण सिंह बोरा, राम सिंह बिष्ट, हर सिंह सिराड़ी, पूरन सिंह नयाल आदि ने विचार रखे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *