अल्मोड़ा : अल्मोड़ा में एक निरीक्षक व 12 एसआई इधर से उधर, हरेंद्र चौधरी अल्मोड़ा के कोतवाल
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत एक निरीक्षक और बारह उप निरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया गया है। अब हरेंद्र चौधरी को थाना रानीखेत से स्थानांतरित कर प्रभारी निरीक्षक अल्मोड़ा बनाया गया। नई व्यवस्था में रमेश बोहरा प्रभारी थानाध्यक्ष रानीखेत और राजेंद्र सिंह बिष्ट प्रभारी थानाध्यक्ष सोमेश्वर बने हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा द्वारा जनपद अंतर्गत एक निरीक्षक व 12 उप निरीक्षकों को स्थानांतरित कर दिया गया है। इनमें निरीक्षक हरेंद्र चौधरी को रानीखेत से प्रभारी निरीक्षक अल्मोड़ा बनाया है। प्रभारी निरीक्षक अल्मोड़ा अरूण कुमार वर्मा हाल में सेवानिवृत्त हुए हैं। अब इस पद पर हरेंद्र चौधरी की नियुक्ति कर दी गई है। एसआई बसंती आर्या को कोतवाली रानीखेत से कोतवाली अल्मोड़ा में भेजा गया है। वहीं रमेश बोरा थानाध्यक्ष सोमेश्वर को प्रभारी थानाध्यक्ष रानीखेत व राजेंद्र सिंह बिष्ट प्रभारी यातायात सेल अल्मोड़ा को प्रभारी थानाध्यक्ष सोमेश्वर बनाया गया है। इनके अलावा फिरोज आलम को प्रभारी चौकी खीड़ा चौखुटिया से रानीखेत कोतवाली, भूपेंद्र मेहता को थाना चौखुटिया से प्रभारी चौकी खीड़ा, सौरभ कुमार भारती को चौकी एनटीडी से प्रभारी चौकी बेस अल्मोड़ा, सुरेंद्र रिंगवाल को एसआइटी पुलिस कार्यालय से चौकी एनटीडी अल्मोड़ा, सुनील कुमार को थाना लमगड़ा से प्रभारी चौकी मोरनौला, श्याम सिंह बोरा को प्रभारी चौकी मोरनौला से कोतवाली अल्मोड़ा, मोनी टम्टा को थाना चौखुटिया से थाना द्वाराहाट, ज्योति कोरंगा को थाना द्वाराहाट से थाना चौखुटिया, जगत सिंह को पुलिस लाइन अल्मोड़ा से थाना लमगड़ा भेजा गया है। एसएसपी ने तत्काल अपने—अपने स्थानांतरित स्थानों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।