AccidentBreaking NewsNainitalUttarakhand
ब्रेकिंग हल्द्वानी: कोसी में बही तीसरी महिला का शव भी बरामद
गरमपानी। दो दिन पूर्व कोसी में बही तीन महिलाओं में से तीसरी महिला का शव भी आज अब से कुछ् देर पहले कोसी में मिल गया। आज मिली महिला का नाम ललिता देवी बताया गया है।

दूसरी ओर जिलाधिकारी सविन बंसल ने मृतकों के परिजनों को चार- चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है।