अल्मोड़ा/रानीखेत। जिला प्रशासन के निर्देश पर इन दिनों लॉकडाउन से प्रभावित पशुओं के भोजन की व्यवस्थ पशुपालन विभाग द्वारा की जा रही है, वहीं कुछ सामाजिक कार्यकर्ता भी इस कार्य में लगे हुए हैं। मुख्य रूप से शिखर तिराहे, प्रधान डाकघर, दुगालखोला, बेस अस्पताल के समीप, खोल्टा और टैक्सी स्टैंड के अलावा अन्य स्थानों पर लावारिस गायों, कुत्तों के लिए चारे, भोजन और पानी की व्यवस्था की गई है। कामिनी कश्यप और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कई स्थानों पर पशुओं को हरा चारा दिया जा रहा है। इसके अलावा लावारिस कुत्तों के लिए भी अनेक स्थानों पर खाने की व्यवस्था की गई है। इधर प्रभारी भैसवाड़ज्ञ फार्म डॉ. आर.ए. दीक्षित व पशुधन प्रसार अधिकारी रवींद्र सिंह राणा भी स्टॉफ के साथ लगातार आवारा पशुओं को चारा उपलबध करा रहे हैं। डॉ. दीक्षित ने बताया कि उनके द्वारा मुख्य रूप से गौवंशील पशुओं आवारा गायों व बैल आदि के लिए चारे की नियमित व्यवस्था की जा रही है, जो शहर में 40 से 50 की संख्या में हैं। इनके लिए रोजाना भैसवाड़ज्ञ प्रक्षेत्र से चारा लाया जाता है।
लॉकडाउन में दर्जनों बेजुबानों के चारे—पानी, भोजन की व्यवस्था में जुटे इन कोरना वारियर्स का सलाम !
अल्मोड़ा/रानीखेत। जिला प्रशासन के निर्देश पर इन दिनों लॉकडाउन से प्रभावित पशुओं के भोजन की व्यवस्थ पशुपालन विभाग द्वारा की जा रही है, वहीं कुछ…