लालकुआं। हल्दूचौड़ में आयोजित प्रेसवार्ता में बोलते हुए किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कमल मुनि जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पारित जो कृषि कानून पूरी तरह किसान हितैषी है, लेकिन कुछ राजनीतिक पार्टियां इस बिल का विरोध कर रही हैं, वह नहीं चाहती कि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो। क्योंकि इस बिल के आने से मोदी सरकार के किसानों की आय दोगनी करने के संकल्प में यह बिल मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि आगामी 17 दिसंबर को रूद्रपुर के मोदी ग्राउंड में किसान बिल के समर्थन में विशाल महासभा केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कि मौजूदगी में होने वाली है। जिसमें नैनीताल जिले सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों से भारी संख्या में किसान शामिल होंगे।
यहां आयोजित प्रेसवार्ता में किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमल मुनि जोशी ने कहा कि नए किसान बिल से बिचैलियों का खात्मा होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा है कि भविष्य में सरकार फसल बुवाई के समय ही एमएसपी तय करेगी और अनुबंध खेती के तहत किसान यदि चाहे तो अपनी फसल बाजार भाव पर भी बेच सकता है। अनुबंध केवल फसल का होगा जमीन का नहीं। कोई भी कंपनी किसान की जमीन पर लोन नहीं ले सकेगी। मंडिया खत्म नहीं होंगी, अपितु किसान अपनी फसल पूरे देश में कहीं भी बाजार में जाकर बेच सकता है।
उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों के अनुरूप प्रधानमंत्री ने किसानों को न केवल एसडीएम कोर्ट बल्कि सिविल कोर्ट में भी जाने का अधिकार दिया है
उन्होंने कहा कि इस बिल में प्रधानमंत्री के द्वारा देखा गया सपना 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होने के रूप में यह बिल मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि कई किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने किसान बिल का समर्थन किया तथा उनके द्वारा इस बिल को यथावत रखने के लिए भी कहा गया इससे यह सिद्ध होता है कि यह क्रांतिकारी बिल पूरी तरह से किसानों के समृद्ध होने का रास्ता खुलता है।
महाशिविर: हिमालय के आठ सौ साल पौराणिक ध्यान संस्कार को ग्रहण करने का निःशुल्क आनलाइन अवसर
http://creativenewsexpress.com/free-online-opportunity-to-receive-himalayan-mythological-meditation-rituals-for-eight-hundred-years/
उन्होंने कहा कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में माओवादी और वामपंथी प्रतिनिधि पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं वह जेलों में से अपराधियों को छुड़ाने तक की मांग इस आंदोलन के माध्यम से कर रहे हैं। हनामुल्ला और भाकियू जैसे संगठन इस आंदोलन में सक्रिय हो गए हैं और कई प्रतिबंधित संगठन भी इस आंदोलन के माध्यम से भोले-भाले किसानों की आड़ में अपनी रोटियां सेकने की फिराक में हैं, जो कि सही नहीं है। इस मौके पर जिला महांमत्री जगदीश पंत,जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त सती, भाजपा कार्यकर्ता प्रकाश नागिला मौजूद रहे।
हल्दूचौड़ न्यूज : किसान बिल पूरी तरह से किसान हितैषी, गुमराह कर रहा विपक्ष : कमल मुनि
लालकुआं। हल्दूचौड़ में आयोजित प्रेसवार्ता में बोलते हुए किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कमल मुनि जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में…