HomeUttarakhandUdham Singh Nagarकिच्छा न्यूज़ : महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी

किच्छा न्यूज़ : महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी

किच्छा। उत्तरांचल पंजाबी महिला महासभा की प्रदेश सचिव तथा नगर पालिका सभासद सिमरनजीत कौर सहित तमाम महिलाओं ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए दिन रात अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहे पुलिसकर्मियों को राखी बांध कर उनके उज्जवल भविष्य तथा लंबी उम्र की कामना की। प्रदेश सचिव सिमरनजीत कौर के नेतृत्व में तमाम महिलाएं कोतवाली पहुंची। जहां उन्होंने कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक व वरिष्ठ उप निरीक्षक आर्य सहित तमाम पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर उनके दीर्घायु होने तथा स्वस्थ रहने की ईश्वर से प्रार्थना की। सिमरनजीत ने कहा कि अपने परिवार से दूर रहकर तथा अपनी जान की परवाह ना करते हुए पुलिस कर्मियों द्वारा कोरोना काल के दौरान सराहनीय कार्य किया गया है, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

उन्होंने कहा कि सभी बहनों ने पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों को राखी बांधकर उनके स्वस्थ रहने तथा दीर्घायु होने सहित उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर कोतवाली में तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने समाजसेवी जगरूप सिंह गोल्डी तथा युवा नेता अक्षय बाबा को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर नीतू रानी, कुलविंदर कौर, काजल अरोरा, प्रीति नैयर, पलविंदर कौर आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub