किच्छा। गौकशी के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने करीब 40 किलो प्रतिबंधित गौ मांस सहित गौकशी कर रहे दो आरोपियों को मांस काटने के उपकरण सहित दबोच लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस की कार्यवाही से अवैध कारोबार में लिप्त तस्करों में हड़कंप मच गया है।
पुलभट्टा थाना पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी उधम सिंह नगर के दिशा-निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरजीत कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी विनोद जोशी, एसआई बसंत बल्लभ पंत, एसआई कीर्ति भट्ट, कां. ललित चौधरी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर वार्ड 20, इंदिरा नगर, सिरौली क्षेत्र में औचक छापा मार कार्यवाही की। सूचना के आधार पर पुलिस ने वार्ड 20 निवासी राजू बाबू पुत्र अख्तर बाबू के घर की घेराबंदी करते हुए औचक छापा मार कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को पकड़ लिया।
कार्यवाही के दौरान दो आरोपियों द्वारा गौकशी की जा रही थी, जिसके चलते पुलिस ने मौके से करीब 40 किलो प्रतिबंधित गौ मांस सहित मांस काटने के उपकरण बरामद कर कब्जे में लिए। दोनों आरोपियों ने पुलिस को अपना नाम पता, वार्ड 20, इंदिरा नगर, थाना पुलभट्टा, जिला उधम सिंह नगर निवासी राजू बाबू पुत्र अख्तर बाबू तथा टांडा, कोतवाली बहेड़ी, जिला बरेली निवासी मौहम्मद हसन कुरेशी पुत्र सईद अहमद कुरेशी बताया।
पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विनोद जोशी ने बताया कि गौकशी के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए थाना पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में गौकशी का अवैध कारोबार किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।