किच्छा। अज्ञात कारणों के चलते युवक ने शीशम के पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार निकटवर्ती ग्राम सुनहरा फार्म आजाद नगर क्षेत्र में ग्रामीणों ने आबादी के निकट शीशम के पेड़ से एक युवक के शव को लटकता देखा। कुछ ही देर में शव लटका होने की सूचना आग की तरह फैल गई। घटना की जानकारी पर लोगों का जमावड़ा मौके पर लग गया। ग्रामीणों ने मृतक की पहचान ग्राम सुनहरा फार्म आजाद नगर निवासी 21 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र राजपाल सिंह के रूप में की। घटना की सूचना पर आजाद नगर चौकी प्रभारी आर सी बेलवाल भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने फंदे पर लटके शव को नीचे उतारते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और मृतक की पहचान प्रदीप कुमार के रूप में की। परिजनों ने बताया कि मृतक प्रदीप कुमार इमारतों व भवनों में मार्बल व पत्थर लगाने का काम करता था और मेहनत मजदूरी कर अपना तथा परिवार का भरण पोषण करता था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पूरा मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। चौकी प्रभारी बेलवाल ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा मामले की जांच व कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
यहां युवक ने शीशम के पेड़ से लटककर दे दी जान
किच्छा। अज्ञात कारणों के चलते युवक ने शीशम के पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी के बाद परिजनों…