किच्छा। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में तमाम लोगों ने श्री तुलसीधाम द्वार के निकट क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण की मांग को लेकर धरना देते हुए प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान हरीश पनेरू ने कहा कि तुलसीधाम, मलसा, गिरधरपुर, मिलक, चकौनी, कुरैया को जाने वाली सड़क पिछले तीन वर्षों से अत्यधिक ख़राब हालत में है, जिसको लेकर फ़रवरी 2020 में ग्रामवासियों के साथ मिलकर उन्होंने धरना दिया था, तब धरनास्थल पर पहुंचे सहायक अभियंता, लोकनिर्माण विभाग, रूद्रपुर एवं सम्बंधित अवर अभियंता द्वारा लिखित में समझौता किया गया था कि मार्च 2020 तक सड़क का निर्माण पूरा करा दिया जाएगा।
उक्त धरने के एक सप्ताह बाद सरकार के दबाव में उक्त जगह पर 13 लाख 50 हजार रुपये स्वीकृत होने का क्षेत्रीय विधायक के नाम से बोर्ड भी लगा दिया गया, जिसके बाद मलसा, गिरधरपुर में लगने वाले श्री तुलसी यज्ञ के मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को यह विश्वास दिलाया गया कि तत्काल सड़क ठीक करा दी जाएगी, लेकिन क्षेत्रीय विधायक एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा जनता को गुमराह करने एवं बोर्ड लगाने के सिवाए सड़क पर ख़ानापूर्ति के सिवाए कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि तब से लेकर आज तक उक्त सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों को पाटने के लिए मिट्टी डालकर ख़ानापूर्ति की जा रही है
इससे आक्रोशित ग्रामीणों एवं स्थानीय दुकानदारों के निवेदन पर आज पुनः एक बार फिर सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए धरना दिया गया तथा मौक़े पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर सड़क निर्माण का कार्य जल्द शुरू कराने की मांग की गई। पनेरु ने बताया कि अधिशासी अभियंता मनोज दास, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता से बात करने के बाद अधिकारियों ने 15 सितंबर 2020 से उक्त सड़क पर काम शुरू करने का भरोसा दिलाया है। इस अवसर पर जसमीत सिंह, राजेश कश्यप, रमावतार, अफ़सर अली, ओमकार, मूंगा लाल, सोनू कुमार, हरीश छाबरा, रवि कुमार, आदि मौजूद थे।