किच्छा। किच्छा कोतवाली अंतर्गत कलकत्ता चौकी क्षेत्र में बेशकीमती लकड़ी की तस्करी का मामला धड़ल्ले से चल रहा है, जिससे वन विभाग तथा चौकी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा मामले की शिकायत किए जाने के बाद एसएसपी उधम सिंह नगर ने कड़ा रुख अपनाते हुए टीम को कार्यवाही के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देश पर मामले के खुलासे में जुटी एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने लाखों रुपए कीमत की खैर की लकड़ी को बरामद कर वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया।
अगर पुलिस द्वारा मामले में निष्पक्ष कार्यवाही की गई तो कई सफेदपोश नेताओं सहित कुछ पुलिसकर्मियों के नाम भी जांच में सामने आने के बाद उन पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। एसएसपी के निर्देश पर एसओजी सहित कोतवाली पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली में जलाने वाली लकड़ी के बीच छिपाकर ले जाए जा रहे लाखों रुपए कीमत के बेशकीमती गिल्टो को पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज करते हुए एक आरोपी को भी हिरासत में लेकर रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कलकत्ता चौकी क्षेत्र अंतर्गत जंगल से लकड़ी तस्करों द्वारा बेशकीमती लकड़ी की तस्करी किए जाने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गोपनीय रूप से एसओजी टीम को कार्यवाही के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देश पर एसओजी की टीम ने एसएसआई योगेश कुमार सहित पुलिस टीम के साथ सितारगंज मार्ग पर घेराबंदी करते हुए जाल बिछा दिया। इस दौरान जलाने वाली लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जांच के लिए पुलिस ने रोक लिया।
ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप ज्वाइन करें!
Click Now
सितारगंज मार्ग पर पिपलिया मोड़ क्षेत्र में रोकी गई ट्रैक्टर ट्रॉली की तलाशी लेने के बाद पुलिस ने खैर के अवैध बेशकीमती 57 गिल्टो को बरामद कर लिया। बरामद गिल्टो की कीमत करीब 3 लाख 50 हजार रूपए बताई जा रही है। एसएसआई योगेश कुमार ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि कलकत्ता चौकी क्षेत्र में खैर की अवैध लकड़ी को चोरी कर ले जाया जा रहा है जिसके बाद एसओजी व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने पिपलिया मोड से गुजर रही ट्रैक्टर ट्रॉली संख्या यूपी 57 एन 0367 को रोक लिया।
एसएसआई ने बताया कि ट्रॉली में जलाने वाली लकड़ी भरी हुई थी और लकड़ी के नीचे खैर के 57 गिल्टो को छिपा कर ले जाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर चालक बहेड़ी, जिला बरेली, यूपी निवासी मकसूद पुत्र मस्तू को हिरासत में ले लिया है और लकड़ी तस्करी के बारे में अन्य लोगों की संलिप्तता की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक मकसूद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।