किच्छा। लॉकडाउन के बीच आम जनता को जरूरत की चीजें पहुंचाने के लिए तमाम गणमान्य लोग व संस्थाएं जुटी हुई हैं। गरीब, निर्धन व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए किच्छा के पत्रकारों ने भी हाथ आगे बढ़ाया है। नगर के तमाम पत्रकारों ने पके हुए भोजन के 111 पैकेट तैयार कर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजीव मेहरोत्रा को सौंपते हुए एनजीओ के माध्यम से पैकेट को बांटने का आग्रह किया। नगर के तमाम पत्रकार बंधु नगर पालिका परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने भोजन के पैकेट नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को सौंपे।
इस अवसर पर पत्रकार राजू सहगल व शिवम शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में जरूरतमंद तक भोजन व अनाज पहुंचाने का तमाम स्वयंसेवी संस्थाओं ने सराहनीय कार्य किया जा रहा है और इसी कड़ी में स्थानीय पत्रकार भी समाज सेवा के इस कार्य में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गत कई दिनों से पत्रकार बंधुओं ने अपने-अपने स्तर पर पके भोजन के पैकेट तैयार कर पात्रों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है और समाज सेवा का यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर राज सक्सेना, मोहम्मद यासीन, वेद प्रकाश, मनीष सिडाना, विशाल शर्मा, अब्दुल अली, विकास दावड़ा, रंजीत सिंह सहित राहुल कुमार, नितिन मैसी, विजेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे।