किच्छा : किसानों ने मंडी समिति में दिया धरना, केंद्रों पर धान की तोल न होने का आरोप, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, किसानों ने चतुर्वेदी को सौंपा ज्ञापन
किच्छा। तोल केंद्रों पर धान की तोल न होने का आरोप लगाते हुए तमाम किसानों ने मंडी समिति में धरना देते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने वरिष्ठ विपणन अधिकारी अतुल चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द कार्यवाही की मांग की। किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह संधू के नेतृत्व में तमाम किसानों ने मंडी समिति में प्रदर्शन किया। इस मौके पर किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह संधू ने कहा कि भाजपा सरकार के शासन में किसानों का लगातार उत्पीड़न हो रहा है और भाजपा की गलत नीतियों से देश का किसान त्रस्त है और आत्महत्या को मजबूर हो रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की किसान विरोधी नीतियों के कारण देश में पहली बार ऐसा हुआ है जब फसल का सही मूल्य न मिलने के कारण देश का किसान मेहनत से उगाई गई खेत में खड़ी अपनी फसल को आग लगा रहा है और खड़ी फसल को ग्रामीणों में बांटने को मजबूर हो रहा है। कांग्रेसी नेता संधू ने कहा कि देश के किसानों ने निर्णय ले लिया है कि आने वाले समय में भाजपा को सबक सिखाने का काम किया जाएगा। किसानों ने कहा कि गत 13 अक्टूबर को राइस मिलर्स व किसान संगठनों के बीच समझौता हुआ था कि मिल मालिकों द्वारा धान की नमी की कटौती करने के बाद धान की खरीद की जाएगी जो कि नियमानुसार सही चल रही थी।
किसानों ने कहा कि 26 अक्टूबर के बाद मिल मालिकों द्वारा लिमिट पूरी होने की बात कहकर खरीद बंद कर दी गई है और धान से भरी ट्रॉलीयों को वापस भेजा जा रहा है, जबकि मंडी समिति के सरकारी कांटे पर बोरिया भरे ट्रक-ट्रॉली में भरी फसल की प्रवेश पर्ची कटवाकर ओने पौने दामों में बाहर खरीद करने के बाद प्रवेश पर्ची किसानों के नाम कटवाकर उनकी खतौनी के ऊपर अंकित कराने के बाद अपनी मिलों में ले जाने का काम किया जा रहा है।
मामला जानकारी में आने के बाद किसानों ने प्रदर्शन करते हुए तोल केंद्र बंद करा दिया और प्रदर्शन किया। किसानों ने वरिष्ठ विपणन अधिकारी अतुल चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों की मांगों पर जल्द कार्रवाई करने की भी मांग की। इस मौके पर जगरूप सिंह, जगजीत सिंह, संतोष सिंह, अर्जुन सिंह, मनदीप सिंह, त्रिलोक सिंह आदि मौजूद थे।