किच्छा। भीख मांग कर गुजर-बसर करने वाले अधेड़ व्यक्ति की मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्यवाही शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार नगर के हल्द्वानी मार्ग चीनी मिल गेट के निकट एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर तमाम स्थानीय लोगों सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद मृतक की पहचान मूल रूप से अमरिया, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश निवासी तथा वर्तमान में रेन बसेरा, किच्छा निवासी 50 वर्षीय सुखदेव सिंह पुत्र जागीर सिंह के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक सुखदेव सिंह भीख मांग कर अपना गुजर-बसर करता था और रात को रेलवे स्टेशन के निकट बने रेन बसेरे में रहता था। मृतक की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।