किच्छा। नगर के आदित्य चौक तथा पुलभट्टा थाना अंतर्गत फ्लाईओवर के निकट क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों द्वारा किया जा रहा आंदोलन अब दो गुटों में विभाजित होता नजर आ रहा है। कांग्रेसियों की गुटबाजी को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर गर्म है। जहां एक ओर कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क मरम्मत को लेकर धरना देते हुए आंदोलन किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नगर कमेटी द्वारा बयान जारी कर मरम्मत का कार्य प्रारंभ होने का हवाला देकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का आभार जताया जा रहा है।
पूरा मामला नगर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और कांग्रेसियों की गुटबाजी खुलकर सामने आने से कांग्रेस की खासी किरकिरी होती नजर आ रही है। अब देखना यह होगा कि कांग्रेसियों की यह गुटबाजी क्या रंग लाएगी? ज्ञात होगी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में कांग्रेसियों द्वारा किच्छा के आदित्य चौक तथा पुल भट्टा स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निर्माण तथा क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त किए जाने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा है, शनिवार को भी कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में गोला पुल के निकट दर्जनों लोगों के साथ सांकेतिक धरना दिया।
जहां एक ओर सड़क मरम्मत को लेकर दर्जनों लोग सांकेतिक धरना दे रहे थे, वहीं दूसरी ओर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण तनेजा, कांग्रेस प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह, युवा कांग्रेसी नेता बंटी पपनेजा ने मीडिया को प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि उनके द्वारा रुद्रपुर में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों का घेराव करते हुए सड़क मरम्मत का कार्य जल्द कराए जाने की मांग की गई थी, जिस पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने एक सप्ताह में एन.एच. को एस्टीमेट देकर काम शुरू करने आश्वासन दिया था। उन्होंने बताया कि गत दिवस 19 जून शुक्रवार की देर रात लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा जेसीबी के माध्यम से मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया है और एक सप्ताह के भीतर मरम्मत का कार्य पूरा हो जाएगा।
जारी बयान में कांग्रेस पदाधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों तथा ठेकेदार का आभार व्यक्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया। फिलहाल पूरा मामला नगर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और कांग्रेसियों द्वारा आपसी तालमेल ना होने तथा सड़क मरम्मत के कार्य का श्रेय लेने के लिए की गई गुटबाजी खुलकर सड़कों पर देखने के लिए मिल रही है।