किच्छा। किच्छा की दरउ पुलिस चौकी ने इस बार अपने आप में एक अनोखी पहल की है। जिसके कारण दरउ चौकी एक बार फिर चर्चा में हैं। पुलिस चौकी से अपने आप में एक अनोखी पहल है इस बार चौकी प्रभारी रमेश चन्द्र बेलवाल चौकी के बाहर ही नेकी की दुकान लगाकर जरूरतमंदों को जरूरत का सामान उपलब्ध करा रहे हैं।
यूं तो कोरोना महामारी के चलते प्रदेश भर में पुलिस की सेवाभाव एक अलग ही चेहरा जनता के सामने आया है। किन्तु किच्छा की खाकी इन दिनों लगातार चर्चा में है। कभी कंधे पर राशन रख तो कभी किसी गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाकर गरीबों की मदद कर रहे दरउ चौकी प्रभारी रमेश चन्द्र बेलवाल इन दिनों खूब चर्चा में है। इन दिनों खाकी का यह रंग हर चेहरे पर मुस्कान बिखेर रहा है। लेकिन दरउ चौकी इंचार्ज कुछ अलग ही हैं। वे खुद के बल पर समाजसेवा कर हर रोज नए आयाम लिख रहे हैं। सब जानते ही है की इस लॉकडाउन मे जहाँ सबसे ज्यादा पीडित कोई है तो वह है मजदूर और गरीब। इन गरीब मजदूरों की मदद ही नारायण सेवा है। इसी श्रृखंला में मजदूर परिवार की सेवा में जुटी है दरउ चौकी ने इस बार कुछ अलग ही कर चौकी के बाहर ही नेकी की दुकान लगा दी।
जी हां, इस दुकान पर जरूरतमंदों की मदद का हर सामान उपलब्ध है। इस योजना को साकार किया है, चौकी प्रभारी रमेश चन्द्र बेलवाल ने। बेलवाल के अनुसार जो आनंद गरीबों की मदद में उन्हें आता है वो कही और नहीं मिलता। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन ने गरीब मजदूरों की कमर तोड़कर रख दी है। ऐसे में नौकरी के साथ उनकी मदद करना उन्हें बहुत अच्छा लगता है। वे कहते हैं कि उनके इन कार्यो में उनका स्टाफ भी खूलकर मदद कर रहा है। सोशल डिस्टेंस का पालन रहे और सरकारी की जारी गाइडलाइन के अनुसार यह सब किया जा रहा है। अगर आसपास के क्षेत्र की बात की जाय तो नेकी की ऐसी दुकान किसी भी थाना क्षेत्र की यह पहली ऐसी दुकान होगी जहा यह मजदूर खुद आकर अपने आप अपनी ज़रूरत का समान बिना किसी संकोच के ले सकता है। निश्चिततौर पर लगातार जिस तरह सोशल मीडिया मे उत्तराखंड पुलिस की साख बढ़ती दिखाई और सुनाई दे रही है कही ना कही ऐसे लोगों की वजह से ही उत्तराखंड पुलिस का नाम और ऊँचा होता जा रहा है।