किच्छा न्यूज : प्रशासन कोरोना में व्यस्त, माफिया खनन में मस्त

किच्छा। किच्छा विधानसभा अंतर्गत शांतिपुरी क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार चरम सीमा पर चल रहा है। करोना संक्रमण के चलते प्रशासन की व्यस्तता का…




किच्छा। किच्छा विधानसभा अंतर्गत शांतिपुरी क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार चरम सीमा पर चल रहा है। करोना संक्रमण के चलते प्रशासन की व्यस्तता का खनन माफिया द्वारा पूरा लाभ उठाया जा रहा है। खनन माफिया द्वारा पट्टा क्षेत्र को छोड़कर खुलेआम क्षेत्रीय पटवारी के संरक्षण में अन्य क्षेत्रों से अवैध खनन किया जा रहा है। नियम कानून को ताक पर रखकर खनन माफिया जेसीबी मशीनों के माध्यम से प्रशासन को ठेंगा दिखाकर बड़े पैमाने पर अवैध खनन कर रहे हैं।

पूर्व में भी जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही में यह बात उजागर हुई थी कि खनन माफिया द्वारा नियम कानून को ताक पर रखकर जिस क्षेत्र में प्रशासन द्वारा खनन करने की अनुमति दी गई थी उस क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया गया। कार्यवाही के दौरान करीब तीन दर्जन अवैध खनन में लिप्त वाहनों को प्रशासन ने पकड़ा था। जांच के द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल खुशाल चंद की भूमिका व कार्यप्रणाली संदिग्ध पाई गई थी।


पूरा मामला उजागर होने के बाद भी राजनैतिक पकड़ के चलते पूरे मामले में कार्यप्रणाली संदिग्ध पाए जाने के बावजूद भी प्रशासन ने आरोपी लेखपाल के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की और लेखपाल को क्लीन चिट दे दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने तहसील लेखपाल की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। सवाल यह उठता है कि क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा जब प्रतिदिन मौके का मुआयना करने के बाद जिला प्रशासन को किए गए खनन तथा क्षेत्र की पूरी रिपोर्ट भेजी जाती है तो उन्हें कैसे इस बात की जानकारी नहीं होगी कि खनन माफिया द्वारा स्वीकृत क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में अवैध रूप से खनन किया जा रहा है?

ग्रामीणों का खुला आरोप है कि स्थानीय लेखपाल के संरक्षण में खनन माफिया द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध खनन कर प्रदेश सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। वायरल वीडियो में यह बात साफ देखने को मिल रही है कि खनन माफिया द्वारा सैकड़ों एकड भूमि से 10 से 15 फुट तक का खुदान जेसीबी मशीन व ट्रकों के माध्यम से करते हुए लाखों के वारे न्यारे किए गए। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लेखपाल द्वारा दो ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर बड़ी कार्रवाई करने का नाटक रचते हुए अधिकारियों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय लेखपाल खुशालचंद आर्य ने जांच के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली संख्या यूके 06- 2801 तथा uk06 एजे 4359 को रोक लिया।

वाहन में रेता भरा हुआ था जो कि हल्द्वानी मार्ग से किच्छा की तरफ लाया जा रहा था। क्षेत्रीय लेखपाल ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्यवाही प्रारंभ कर दी। शांतिपुरी क्षेत्र में जेसीबी मशीन के माध्यम से दर्जनों वाहनों द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा खनन क्षेत्र को छोड़कर सड़क पर खनन से भरे दो वाहनों को पकड़े जाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में छापामारी के दौरान जेसीबी मशीन सहित दर्जनों वाहन को कार्यवाही कर पकड़ा जा सकता है तो ऐसी स्थिति में दो ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर क्षेत्रीय लेखपाल कार्यवाही के नाम पर अधिकारियों का जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। तहसीलदार महेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि अवैध खनन किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप ज्वाइन करें!
Click Now


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *