सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल द्वारा सत्ता में आने के 30 दिनों के भीतर उत्तराखंड में रानीखेत सहित छह जिलों की घोषणा किये जाना एक बड़ा कदम है। आप पार्टी के बरिष्ठ नेतागणों ने यहां आयोजित प्रेस वार्ता में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि काशीपुर में हुई सभा में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मुखिया अरविंद केजरीवाल ने काशीपुर व यमुनोत्री को मिलाकर 06 जिलों की घोषणा की, जिसमें रानीखेत भी शामिल है। जिसकी मांग वर्ष 1957 से क्षेत्र वासियो द्वारा की जा रही है। मीडिया से मुखाबित आम आदमी पार्टी के नेता अतुल जोशी, बरिष्ठ नेता कृपाल राम आर्य व भिकियासैंण से आप पार्टी के जिला सचिव नंदन बिष्ट ने केजरीवाल की घोषणा पर कहा कि उत्तराखंड में उनकी सरकार के आते ही वे 30 दिन में तुरन्त 06 जिले बनायेंगे। कृपाल राम आर्य ने बताया कि उत्तराखंड में आप पार्टी का मुख्य एजेंडा ही 06 जिलों को बनाना है। अतुल जोशी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की अपनी-अपनी सरकार आने के बावजूद भी रानीखेत की ऐतिहासिक जिले की मांग को राजनीतिक दलों के द्वारा हमेशा से दरकिनारे कर दिया गया है। यहां की जनता आज भी जिला बनने की आस लगाये है।
जिला बनने से यहां व्यापार बढ़ेगा, जिले कार्यालय स्थापित होने से लोगों को बार—बार जिला मुख्यालय अल्मोड़ा नहीं जाना पड़ेगा। रानीखेत पृथक जिला नहीं बन पाने के कारण आम जनता विकास से अछूती है। बेरोजगारी की दर भी यहां अधिक है।