HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: जिला योजना में जनोपयोगी अच्छे प्रस्ताव रखें—अनुराधा

बागेश्वर: जिला योजना में जनोपयोगी अच्छे प्रस्ताव रखें—अनुराधा

✍️ जिला योजना की तैयारी बैठक में डीएम के दिशा—निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि जिला योजना में अच्छे प्रस्ताव रखें, जो जनोपयोगी हों तथा इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण भी किए जा सकें। योजनाओं का लाभ जनता को शत—प्रतिशत मिलना चाहिए। अधिकारी रोजगारपरक योजनाओं पर फोकस करेंगे।

कलक्ट्रेट सभागार पर आयोजित जिला योजना की तैयारी तथा परिव्यय निर्धारण बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कहा कि रोजगापरक योजनाएं बनाएं। कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य आदि पर फोकस करें। किसान, बागवान, पशुपालक, उद्यमियों की आर्थिकी मजबूत होगी। जिला योजना के सभी कार्य जीओ टैंग होंगे। अधिकारी स्थलीय निरीक्षण करेंगे। समय से निर्माण कार्य पूरे करने हैं। नई योजनाओं के प्रस्ताव के अनुमोदन से पहले चालू योजनाओं को पूरा करेंगे। प्रस्तावित कार्य में वन भूमि, जमीन विवाद आदि मामलों से बचा जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेश चौहान, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला पर्यटन विकास अधिकारी पीके गौतम आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub