आपने तो नहीं कराया इन 8 फर्जी वेबसाइट से केदारनाथ हेली सेवा का टिकट

देहरादून | यात्री इन दिनों केदारनाथ के लिए हेली सेवा की टिकट बुक करा रहे है। ऐसे में साइबर ठगों ने भी अपना जाल बिछाना…

आपने तो नहीं कराया इन 8 फर्जी वेबसाइट से केदारनाथ हेली सेवा का टिकट



देहरादून | यात्री इन दिनों केदारनाथ के लिए हेली सेवा की टिकट बुक करा रहे है। ऐसे में साइबर ठगों ने भी अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया। आईआरसीटीसी से मिलती-जुलती कई वेबसाइट तैयार कर ली हैं। ऐसी ही 8 वेबसाइट को एसटीएफ ने ब्लॉक करा दिया है। साथ ही शिकायत के लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं। वेबसाइट फर्जी दिखने या ठगी का शिकार होने पर लोग इन पर फोन कर सहायता मांग सकते हैं।

केदारनाथ हेली सेवा (Kedarnath Heli Service) के टिकटों की बुकिंग के नाम पर पिछले साल देशभर के लोगों को ठगा गया था। कुछ लोगों के पैसे साइबर वित्तीय हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से वापस करा दिए गए थे। जबकि, एक दर्जन से अधिक मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए थे। पहले प्राइवेट कंपनियां अपनी वेबसाइट से बुकिंग करती थीं। लेकिन, एहतियात बरतते हुए सरकार ने इस बार यह काम रेलवे टिकट बुक करने वाली आईआरसीटीसी को दिया था। इसके लिए आईआरसीटीसी ने वेबसाइट भी जारी कर दी, जिस पर 8 अप्रैल से हेली टिकटों की बुकिंग शुरू की गई है। पिछले दिनों डीजीपी अशोक कुमार ने एसटीएफ को फर्जी वेबसाइट की निगरानी करने के निर्देश दिए थे। आगे पढ़ें…

इधर एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि इसके बाद से लगातार विभिन्न वेबसाइट की निगरानी की गई। तीन दिनों के भीतर टिकट बुकिंग कराने का दावा करने की वाली आठ फर्जी वेबसाइट को ब्लॉक कराया गया है। लोगों से अपील की गई है कि असली वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in से ही टिकट बुक करें। यदि कोई भी फर्जी वेबसाइट इंटरनेट पर मिलती है तो 1930 और साइबर थाने की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 9456591505 और 9412080875 पर संपर्क किया जा सकता है।

ये है असली वेबसाइट
www.heliyatra.irctc.co.in

ये 8 फर्जी वेबसाइट कराई गईं ब्लॉक

1- https://www.helicopterticketbooking.in/
2- https://radheheliservices.online
3- https://kedarnathticketbooking.co.in/
4- https://heliyatrairtc.co.in/

5- https://kedarnathtravel.in/
6- https://instanthelibooking.in
7- https://kedarnathticketbooking.in/
8- https://kedarnathheliticketbooking.in/

भारत की जनसंख्या 142 करोड़ पार, चीन भी छूटा पीछे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *